लॉकडाउन में: शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद

लॉकडाउन में और रियायत की उम्मीद, रिलायंस द्वारा राइट इश्यू लाने और मैक्स लाइफ-एक्सिस बैंक के बीच डील की खबरों से बाजार में  रिकवरी देखने को मिली। बैंकिंग सेक्टर में बहार दिखी। शानदार बढ़त के बाद आज घरेलू शेयर बाजार बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 371.44 अंकों की उछाल के साथ के 32,114.52 स्तर पर बंद हुआ तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी आज दिन के उच्च स्तर 9402 को छूकर लौटा। दोनों सूचकांक मंगलवार 28 अप्रैल को हरे निशान के साथ बंद हुए। आज बैंक शेयरों में जोरदार लीवाली के चलते बैंक निफ्टी में 3.14 फीसद की उछाल देखी गई। वहीं आज जहां डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे मजबूत होकर 76.19 के स्तर पर बंद हुआ तो वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।

इंडसंड बैंक के शेयरों में करीब 17 फीसद की उछाल

आज इंडसंड बैंक के शेयरों में 17 प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिली। सोमवार को तिमाही नतीजे आने के बाद मंगलवार को इंडसंड बैंक के शेयरों में जोरदार रैली दिखी। वहीं निफ्टी पर एचडीएफसी बैंक 8.20 फीसद, एक्सिस बैंक के शेयर 6.38 फीसद तक उछले। कोई भी बैंकिंग स्टॉक आज लाल निशान पर बंद नहीं हुआ।आज निफ्टी टॉप लूजर की लिस्ट में सनफार्मा, आईओसी, एनटीपीसी, नेस्ले इंडिया जैसे स्टॉक प्रमुख रहे।

बता दें सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए। इसका असर मंगलवार सुबह भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 358 अंकों की बढ़त के साथ 32101 के स्तर पर खुला तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी हरे निशान के साथ आज के कारोबार की शुरुआत की, लेकिन जल्द ही बाजार ने बढ़त गंवा दी। सेंसेक्स जहां 32000 के नीचे आ गया वहीं निफ्टी भी एक समय 9,260 के स्तर पर आ गया था। अगर प्री ओपन सेशन की बात करें तो सेंसेक्स करीब 300 अंक मजबूत होकर 32070 के स्तर पर था  वहीं निफ्टी भी 40 अंक मजबूत होकर 9300 के पार ट्रेड कर रहा था।

सोमवार को सेंसेक्स 415.86 अंकों की उछाल के साथ  31,743.08 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी दिनभर के कारोबार में 9377 के स्तर पर पहुंच कर 9300 के नीचे बंद हुआ। जहां तक अमेरिकी शेयर बाजार की बात है तो डाऊजोंस 1.51 फीसद की तेजी के साथ 24133 पर बंद हुआ तो वहीं नैस्डैक 1.11 फीसद की बढ़त के साथ 8730 के स्तर पर। एसएंडपी में भी सोमवार को तेजी देखने को मिली और यह 1.47 फीसद की तेजी के साथ 2878 के स्तर पर बंद हुआ।

9:55 बजे: अगर सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बैंक निफ्टी 1.37 फीसद, फाइनेंशियल सर्विसेज 1.13 फीसद, मीडिया 0.57 फीसद, प्राइवेट बैंक 1.67, पीएसयू बैंक 0.49 फीसद ऊपर हैं तो वहीं निफ्टी ऑटो 0.38 फीसद, एफएमसीजी 0.79 फीसद, फार्मा 1.57 फीसद नीचे कारोबार कर रहे हैं। इंडसंड बैंक के शेयरों में 8 फीसद की ज्यादा उछाल देखने को मिल रही है।

30 अप्रैल को रिलायंस इंडस्ट्रीज की बोर्ड बैठक होगी, जिसमें चौथी तिमाही के नतीजे, डिविडेंड और राइट इश्यू पर फैसला हो सकता है। करीब 30 साल बाद आरआईएल का राइट इश्यू आ सकता है।

इंडसइंड बैंक का चौथी तिमाही शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत घटकर 301.74 करोड़ रुपये 

निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक का बीते वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत घटकर 301.74 करोड़ रुपये रह गया। फंसे कर्ज के लिए ऊंचा प्रावधान किए जाने की वजह से बैंक के मुनाफे में कमी आई है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक ने 360.10 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान हालांकि, उसकी एकल कुल आय बढ़कर 9,158.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 7,550.43 करोड़ रुपये रही थी। चौथी तिमाही (जनवरी से मार्च 2020) में बैंक का डूबे कर्ज और अन्य आकस्मिक खर्चों के लिए प्रावधान बढ़कर 2,440.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,560.69 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) बढ़कर कुल ऋण का 2.45 प्रतिशत हो गईं, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2.10 प्रतिशत थीं। हालांकि, तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध एनपीए घटकर 0.91 प्रतिशत रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 1.21 प्रतिशत पर था।   इंडसइंड बैंक ने कहा कि 31 दिसंबर, 2019 को समाप्त तिमाही में उसने दो इकाइयों पर बकाया 960.89 करोड़ रुपये की पहचान ‘धोखाधड़ी के रूप में की। रिजर्व बैंक के नियमों के तहत उसने इसके लिये जरूरी प्रावधान किए।

अडाणी पावर को चौथी तिमाही में 1,312 करोड़ रुपये का घाटा
अडाणी पावर को 31 मार्च, 2020 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 1,312.86 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 634.64 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।  बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 6,327.57 करोड़ रुपये पर आ गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,077.89 करोड़ रुपये थी।  तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 7,980.17 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 8,162.01 करोड़ रुपये रहा था।

अंबुजा सीमेंट्स का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 6.8 प्रतिशत बढ़कर 742 करोड़ रुपये

अंबुजा सीमेंट्स का 31 मार्च को समाप्त पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 6.80 प्रतिशत बढ़कर 742.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का वित्त वर्ष जनवरी-दिसंबर होता है। इससे पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 695.30 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 8.50 प्रतिशत घटकर 6,249.66 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 6,830.70 करोड़ रुपये थी।

30 हजार के पास पहुंचे कोरोना के मरीज

बता दें कोरोना वायरस के मामले देश में बढ़कर 30 हजार के पास पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अभी तक 29,435 पॉजिटिव केस भारत में सामने आ चुके हैं। इसके अलावा 934 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया में कोरोनो वायरस के संक्रमित मामलों की संख्या तीस लाख के पार पहुंच गई है। इसमें से 8,78,813 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, कोरोना वायरस से दुनिया में मरने वालों की संख्या दो लाख आठ हजार से ज्यादा हो गई है। इसमें से दो तिहाई यूरोप से हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा मौत की बात करें तो अमेरिका में 55 हजार से ज्यादा लोग अब तक मर चुके हैं।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

 

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts