स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि लॉकडाउन से पहले देश में कोरोना वायरस के मामले 3 दिन में डबल हो रहे थे लेकिन अब लॉकडाउन के कारण कोरोना के मामले 10 दिन में डबल हो रहे हैं।
Plasma therapy isn't a proven therapy. It's still in experimental stage, right now ICMR is doing it as an experiment to identify&do additional understanding of this therapy. Till it's approved no one should use it,it'll be harmful to patient&illegal: Lav Aggarwal, Health Ministry pic.twitter.com/MFjgpWyb25
— ANI (@ANI) April 28, 2020
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 29435 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि एक में देश में 1543 कोरोना वायरस के नए केस सामने आए, जिसके साथ ही कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 29435 हो गई। उन्होंने बताया कि 21632 लोगों का इलाज अभी जारी है। पिछले एक दिन 684 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही कुल ठीक हुए लोगों की संख्या 6868 हो गई।
#महाराष्ट्र नागपुर, नगर निगम ने COVID ज़ोन सतरंजीपुरा से 750 लोगों को क्वारंटीन किया। कोरोना से एहतियात बरतने के लिए इलाके को सेनिटाइज किया गया। pic.twitter.com/TzI3TmlGSi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2020
उन्होंने बताया कि ठीक हुए नए लोगों की संख्या के साथ ही हमारा रिकवरी रेट 23.3 फीसदी हो चुका है, जो बहुत ही प्रगतिशील वृद्धि है। उन्होंने कहा कि आज देश में 17 ऐसे जिल हैं, जहां पहले कोरोना वायरस के केस सामने आए थे लेकिन पिछले 28 दिनों से कोई केस सामने नहीं आया है। इनमें दो जिले जुड़े हैं और एक जिला कम हुआ है। जुड़ने वाले जिलों में पश्चिम बंगाल का कलिम्पोंग और केरल का वायनाड है जबकि बिहार का लखीसराय जिला इस सूची से बाहर हुआ है, यहां एक नया केस मिला है।
पश्चिम बंगाल: #COVID19 के प्रकोप के मद्देनजर IMCT ने आज दार्जिलिंग में विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/W7F57WR3BG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि लॉकडाउन से पहले देश में कोरोना वायरस के मामले 3 से सवा तीन दिन में डबल हो रहे थे लेकिन अब लॉकडाउन के कारण कोरोना के मामले 10 दिन में डबल हो रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्लाज्मा थेरेपी पर आज कल बहुत चर्चा हो रही है लेकिन ICMR ने पहले भी कहा है कि कोविड-19 के लिए कोई अप्रूव्ड थेरेपी नहीं है। उन्होंने कहा प्लाज्मा थेरेपी को टेस्ट किया गया था लेकिन अभी इसे अप्रूव नहीं किया गया है।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।