कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में मरने वालों की संख्या दो लाख तेरह हजार से ज्यादा हो गई है जिनमें से दो तिहाई सबसे बुरी तरह प्रभावित यूरोप से हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) द्वारा संकलित आंकड़ों से पता चला है कि मंगलवार (28 अप्रैल) रात करीब 23:45 बजे (भारतीय समयानुसार) तक कुल 2,13,824 लोगों की बीमारी से मौत हो चुकी है, जबकि कोरोनो वायरस के संक्रमित मामलों की वैश्विक संख्या 30,83,467 हो गई है, जिनमें से 9,15,988 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
LIVE: POTUS delivers remarks on supporting small businesses https://t.co/QdwfDq1UOk
— The White House (@WhiteHouse) April 28, 2020
अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत
आंकड़ों के मुताबिक दुनिया में अमेरिका अब कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित है जहां कोविड-19 से मृतकों की संख्या 57,266 हो गई है और कुल संक्रमितों की संख्या 10,02,498 है। इनमें से 1,12,315 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इटली कोविड-19 से दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है जहां 27,359 लोगों की मौत के साथ 2,01,505 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जबकि 68,941 लोग इस बीमारी से निजात पा चुके हैं।
How do we know we have a food emergency in America right now? This is the line for our @WCKitchen Free Farmers Market in Corona, Queens today…. #ChefsForAmerica pic.twitter.com/2inGarNXBw
— José Andrés (@chefjoseandres) April 22, 2020
इसी प्रकार स्पेन में 2,32,128 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 23,822 लोगों की मौत हुई। फ्रांस में कोरोना वायरस के संक्रमण से 23,327 लोगों ने जान गंवाई है एवं कुल 1,66,036 मामलों की पुष्टि हुई है। ब्रिटेन में 21,159 मौतों के साथ कुल 1,58,354 लोग संक्रमित हुए हैं। चीन में जहां पर दिसंबर में सबसे पहले संक्रमण की शुरुआत हुई, वहां 4,637 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है और 83,988 लोग संक्रमित हुए हैं।
How the people of America are paying tribute and saying thank you to Dr. Uma Madhusudhan(hailing from Mysore), for her dedicated service to the community during corona outbreak! pic.twitter.com/gaLUvwXkig
— Vibhinna Ideas (@Vibhinnaideas) April 21, 2020
पाकिस्तान में कोरोना के मामले 14000 के पार, 301 लोगों की मौत
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या मंगलवार को 14,000 के पार चली गई और मरने वालों की तादाद भी 301 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के मुताबिक, 3,233 मरीज जानलेवा वायरस से ठीक हो गए हैं। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 751 और मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 14,079 हो गई हैं। पंजाब में 5,640, सिंध में 4,956, खैबर-पख्तूनख्वा में 1,984, बलूचिस्तान में 853, गिलगित-बाल्टिस्तान में 320, इस्लामाबाद में 261 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 65 मामले हैं। अब तक 157, 223 जांच हुई हैं, जिनसें से 6417 बीते 24 घंटे में ही की गई हैं।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।