एशिया की सबसे बड़ी मंडी कही जाने वाली दिल्ली की आजादपुर फल एवं सब्जी मंडी के 11 कारोबारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
नई दिल्ली। एशिया की सबसे बड़ी मंडी कही जाने वाली दिल्ली की आजादपुर फल एवं सब्जी मंडी के 11 कारोबारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। जैसे ही प्रशासन को इसकी जानकारी मिली उसके बाद तुरंत इलाके की कई दुकानें सील कर दी गई और व्यापारियों के संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर: लॉकडाउन के बीच सरकार ने कुछ शर्तों के साथ जरूरी उद्योगों को खोलने की अनुमति दे दी है। इस बीच पुलवामा की औद्योगिक इकाईयों में पूरे एहतियात के साथ काम किया जा रहा है। #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/iFFK9f2N9h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2020
बता दें कि, पूरे दिल्ली और एनसीआर में आजादपुर मंडी से ही सब्जियों की सप्लाई की जाती है। जिला मजिस्ट्रेट (उत्तर) दीपक शिंदे ने बुधवार को बताया कि आजादपुर सब्जी मंडी से जुड़े 11 व्यापारियों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है, हम मामलों के संपर्कों का पता लगा रहे हैं। वे सीधे मंडी से नहीं जुड़े हैं।
दिल्ली की आजादपुर मंडी में कोरोना संक्रमित व्यापारियों के मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि जिस जगह कोरोना पॉजिटिव केस पाया गया वहां के सभी दुकानों को सील कर दिया गया है। पूरा एरिया डिसइनफेक्ट किया जा रहा है और सामाजिक दूरीकरण (Social distancing) का ध्यान रखा जा रहा है। सभी प्रकार के प्रीकॉशन्स लिए जा रहे हैं। सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोविड पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3314 है जिसमें कल के 206 केस शामिल हैं और कल 201 लोग ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में अभी तक कुल 1078 लोग ठीक हो चुके हैं। 53 ICU में और 12 लोग वेंटिलेटर पर हैं। उन्होंने कहा कि अब जो प्रोटोकॉल है उसके हिसाब से जिनमें लक्षण नहीं हैं या लाइट लक्षण हैं उनको घर में ही आइसोलेशन करके इलाज किया जाएगा, उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है।
चेन्नई,कोयम्बटूर और मदुरै में 30अप्रैल को आवश्यक वस्तुओं, सब्जियों और फलों के दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 5बजे तक खुलेंगी। 1मई से दुकानें सुबह6बजे से दोपहर 1बजे तक खुलेंगी।लोगों को सलाह दी जाती है कि वे जरूरी सामान को खरीदने के लिए दुकानों में भीड़ न लगाएं: तमिलनाडु CM(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/S4FQQ01skz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2020
गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3 हजार के पार पहुंच चुकी है जबकि अबतक 54 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बुधवार (29 अप्रैल) सुबह 9 बजे तक दिल्ली में कोरोना मामलों की संख्या 3314 दर्ज की गई, जबकि 1078 लोग ठीक हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक 29 अप्रैल सुबह 9 बजे तक देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 31332 हो गई है, जिसमें 1007 मौतें, 7695 ठीक या डिस्चार्ज और 1 माइग्रेट शामिल है। पिछले 24 घंटों में 73 मौतें और 1897 नए मामले सामने आए हैं, भारत में मौत के मामलों में सबसे तेज वृद्धि हुई है।
तमिलनाडु: त्रिची(तिरुच्चिराप्पल्ली) के जी कोर्नर ग्राउंड में कल रात थोक दाम में सब्जी खरीदने के लिए हजारों की संख्या में लोग जुटे। pic.twitter.com/fyXhMb6Y6I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2020
गौरतलब है कि आजादपुर मंडी देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान भी काम करती रही है। करीब 78 एकड़ में फैली इस मंडी में आम दिनों में 2 लाख से ज्यादा लोग प्रतिदिन आते हैं। कोरोना संक्रमण के फैलने के बाद मंडी प्रशासन ने कई एहतियात के कदम उठाए हैं जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना अनिवार्य है।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।