कोरोना देश में: संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33610 हुई

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर आज 33610 हो गई. इनमें से 1075 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शाम के साढ़े पांच बजे आंकड़े जारी किए.

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या आज बढ़कर 33610 हो गई. इनमें से 8373 मरीज ठीक हुए हैं और 1075 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शाम के करीब साढ़े पांच बजे आंकड़े जारी किए. सबसे अधिक मामलों की पुष्टि महाराष्ट्र में हुई है. जहां 9915 लोग कोरोना से अब तक संक्रमित हुए हैं और इनमें से 432 लोगों की मौत हुई है और 1593 मरीज ठीक हुए हैं.

इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि COVID-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 25 फीसदी है. देश में कोविड-19 के मौजूदा मामलों की मृत्यु दर 3.2 फीसदी है. उन्होंने बताया कि कोरोना के मामले अब 11 दिन में दोगुना हो रहे हैं , लॉकडाउन से पहले 3.4 दिन में हो रहे थे.

 

राज्यवार आंकड़े
आंध्र प्रदेश में 1403, अंडमान निकोबार में 33, अरुणाचल प्रदेश में एक, असम में 42, बिहार में 403, चंडीगढ़ में 56, छत्तीसगढ़ में 38, दिल्ली में 3439, गोवा में 7, गुजरात में 4082, हरियाणा में 310, हिमाचल प्रदेश में 40, जम्मू-कश्मीर में 581 कोरोना पॉजिटिव हैं.

झारखंड में 107, कर्नाटक में 557, केरल में 496, लद्दाख में 22, मध्य प्रदेश में 2660, महाराष्ट्र 9915, मणिपुर में 2, मेघालय में 12, मिजोरम में एक, ओडिशा में 128 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं.

 

वहीं पुडुचेरी में 8, पंजाब में 357, राजस्थान में 2438, तमिलनाडु में 2162, तेलंगाना में 1012, त्रिपुरा में 2, उत्तराखंड में 55, उत्तर प्रदेश में 2203 और पश्चमि बंगाल में 758 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts