कोरोना वायरस: डेविड वॉर्नर के उलट है जहीर खान की राय

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए गेंदबाजों के गेंदों पर मुंह की लार का इस्तेमाल करने को लेकर चल रही बहस में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का मानना है कि इसके इस्तेमाल में कोई बुराई नहीं है लेकिन भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का कहना है कि इससे खिलाड़ियों को खतरा होगा।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर का मानना है कि गेंद पर मुंह की लार के इस्तेमाल से न सिर्फ खिलाड़ियों को बल्कि मैदान पर मौजूद दर्शकों को भी खतरा होगा। जहीर ने कहा इस मामले पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। सिर्फ एक खिलाड़ी गेंद पर मुंह की लार का इस्तेमाल नहीं करता बल्कि टीम में शामिल सभी खिलाड़ी ऐसा करते हैं।

जब आप दर्शकों के सामने खेलते हैं और कोई बल्लेबाज छक्का मारता है और गेंद दर्शक दीर्घा में जाती है तो कई लोग उस गेंद को छूते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मामले में गेंद पर मुंह की लार का इस्तेमाल करने पर सवाल उठना लाजमी है। इसके द्वारा किसी के अंदर वायरस घुसने के आसार हैं।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts