कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए गेंदबाजों के गेंदों पर मुंह की लार का इस्तेमाल करने को लेकर चल रही बहस में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का मानना है कि इसके इस्तेमाल में कोई बुराई नहीं है लेकिन भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का कहना है कि इससे खिलाड़ियों को खतरा होगा।
A new name but the same old Passion! Cheer for my team @delhibullst10 at the Abu Dhabi @T10League from 14th-24th November'19 at the Sheikh Zayed Cricket Stadium Abu Dhabi! @mrcricketuae #SaadiDilliSaadiTeam pic.twitter.com/Zfns64p6RW
— zaheer khan (@ImZaheer) November 10, 2019
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर का मानना है कि गेंद पर मुंह की लार के इस्तेमाल से न सिर्फ खिलाड़ियों को बल्कि मैदान पर मौजूद दर्शकों को भी खतरा होगा। जहीर ने कहा इस मामले पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। सिर्फ एक खिलाड़ी गेंद पर मुंह की लार का इस्तेमाल नहीं करता बल्कि टीम में शामिल सभी खिलाड़ी ऐसा करते हैं।
Great press conference yesterday! Now all eyes set on the season opener on the 24th March at the Wankhede. @mumbaiindians#OneFamily pic.twitter.com/GMAALEeSLJ
— zaheer khan (@ImZaheer) March 20, 2019
जब आप दर्शकों के सामने खेलते हैं और कोई बल्लेबाज छक्का मारता है और गेंद दर्शक दीर्घा में जाती है तो कई लोग उस गेंद को छूते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मामले में गेंद पर मुंह की लार का इस्तेमाल करने पर सवाल उठना लाजमी है। इसके द्वारा किसी के अंदर वायरस घुसने के आसार हैं।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।