राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों की मृत्यु हो गयी. इसी के साथ राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 62 हो गयी है.
जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों की मृत्यु हो गयी. इसी के साथ राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 62 हो गयी है. इस बीच 82 नये मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 2666 हो गयी है. राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जयपुर में दो और बीकानेर-जोधपुर में एक एक संक्रमित की मौत दर्ज की गई. बसोनी, नागौर की 26 साल की एक महिला बीकानेर के पीबीएम में भर्ती थी जिनका बुधवार को निधन हो गया. उनकी रिपोर्ट में वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. जोधपुर के प्रतापनगर निवासी वायरस संक्रमित एक 27 वर्षीय महिला की शुक्रवार को मौत हो गई. वहीं जयपुर में 32 साल के युवक की बुधवार व 62 साल के बुजुर्ग की बृहस्पतिवार को मौत हुई थी वे भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए.
Himachal Pradesh: Apple plantations in the Nankhari area of Shimla district damaged due to hailstorm in the region. (01.05.20) pic.twitter.com/EMHqyTgih6
— ANI (@ANI) May 1, 2020
राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी मौतों की संख्या बढ़कर 62 हो गयी है. अकेले जयपुर में 34 लोगों की मौत हुई है। अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे. वहीं राज्य में शुक्रवार रात तक कोरोना वायरस संक्रमण के 82 नये मामले आए जिनमें जोधपुर 35,जयपुर में 21, अजमेर में 11, कोटा में सात, चित्तौड़गढ़ में सात और राजसमंद में एक नये मामले भी शामिल हैं.
Madhya Pradesh: A couple tied the knot in Gautampura, Indore amid #Coronalockdown. S Chauhan, elder brother of the groom says, "My father is a cancer patient, it was his wish to see his younger son get married. We were granted permission by district administration". (01.05.20) pic.twitter.com/r96L75ljSU
— ANI (@ANI) May 1, 2020
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है. राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।