रोहित शर्मा: इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में 200 रन बनाने का शानदार मौका था

रोहित शर्मा ने कहा है कि उनके पास 2017 में इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में 200 रन बनाने का शानदार मौका था।

रोहित शर्मा ने कहा है कि उनके पास 2017 में इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में 200 रन बनाने का शानदार मौका था। रोहित ने यह बात अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के प्रशंसकों से ऑनलाइन बातचीत में कहा, जिसकी क्लिप फ्रेंचाइजी द्वारा ट्वीट की गई है। कोरोना वायरस की वजह से सभी क्रिकेट टूर्नामेंट्स पर रोक लगी हुई है। आईपीएल को भी इस महामारी की वजह से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में क्रिकेटर अपने फैन्स के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। इसी कड़ी में रोहित शर्मा ने अपने कुछ फैन्स के सवालों के ऑनलाइन जवाब दिए।

https://twitter.com/mipaltan/status/1256221756366491652

इस दौरान एक फैन ने रोहित से 2017 के एक टी-20 मैच का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने 118 रनों की पारी खेली थी। इस मैच के बारे में बात करते हुए रोहित ने कहा कि वह इस मैच में 200 रन भी बना सकता था।

रोहित ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों पर 100 रन पूरे कर टी-20 में संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। रोहित हालांकि 48 गेंदों पर कुल 118 रन बनाकर आउट हो गए थे। उन्होंने इस मैच में लोकेश राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी की थी।

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान ने कहा, “उस मैच में मेरे पास 200 रन बनाने का मौका था। जब मैं आउट हुआ तो नौ से ज्यादा ओवर बचे थे इसलिए मेरे पास अच्छा मौका था, लेकिन ठीक है 35 गेंदों में 100, मैं यह याद रखूंगा।”

बता दें कि देशभर में कोरोना संक्रमितों आंकड़ा बढ़कर 37,776 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार शाम को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से अब तक 1,223 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 37,776 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा 2,411 नए मामले सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत हुई है।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts