गंभीर ने आगे कहा “आप सिलेक्शन कमिटी और टीम मैनेजमेंट के बारे में बात करेंगे, लेकिन आप पर आपके कप्तान का सपोर्ट नहीं है तो सब बेकार है। कप्तान के हाथों में सब कुछ होता है।”
कोरोनावायरस के कहर के बीच आजकल क्रिकेट जगत के सभी खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से रूबरू हो रहे हैं। इस दौरान खिलाड़ी एक दूसरे को लेकर अपनी राय बता रहे हैं तो कुछ खिलाड़ी मजेदार किस्से भी याद कर रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा कि आज रोहित जहां है उसके पीछे धोनी का बहुत बड़ा हाथ है।
स्पोर्ट्सतक से बातचीत के दौरान गंभीर ने कहा “रोहित शर्मा आज जहां है, उसके पीछे धोनी का बहुत बड़ा हाथ है।”
Ziva & Mahi enjoying a ride in the Farm House. Thanks to @SaakshiSRawat for this special video. This is so cute and lovely. #Dhoni #Ziva @msdhoni
RT if this made your day and week. pic.twitter.com/sWZBKtnNLa
— TEAM MS DHONI #Dhoni (@imDhoni_fc) April 26, 2020
गंभीर ने आगे कहा “आप सिलेक्शन कमिटी और टीम मैनेजमेंट के बारे में बात करेंगे, लेकिन आप पर आपके कप्तान का सपोर्ट नहीं है तो सब बेकार है। कप्तान के हाथों में सब कुछ होता है। कैसे धोनी ने रोहित शर्मा को काफी समय तक सपोर्ट करा। मुझे नहीं लगता कोई खिलाड़ी ऐसा सपोर्ट करता है।”
गंभीर का मानना है कि रोहित शर्मा को अब सीनियर खिलाड़ी होने के नाते युवा खिलाड़ियों को ऐसे ही सपोर्ट करना चाहिए। गंभीर ने कहा “मैं उम्मीद करता हूं शुभमन गिल और संजू सैमसन जैसे युवा खिलाड़ियों को भी इसी तरह का सपोर्ट मिले। अब जब रोहित सीनियर हो गए हैं तो मुझे उनसे उम्मीद है कि वो ऐसा करेंगे।”
https://twitter.com/imDhoni_fc/status/1254246975425277953
गंभीर ने आगे कहा “जब सपोर्ट मिलता है तो खिलाड़ी कितना बड़ा बन सकता है रोहित इसका उदहारण है। धोनी के बारे में एक चीज अच्छी है कि वह हमेशा रोहित को बातों में रखते थे यहां तक जब वो टीम में नहीं होते थे तब भी। वह कभी रोहित को अलग नहीं रखते थे।”
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।