कोरोना दुनिया में: 24 घंटे में 3500 मौतें घटे नए मामले

रविवार को दुनिया में संक्रमण (Covid-19) के करीब 81,000 नए केस सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर अब 35,63,000 से भी ज्यादा हो गए हैं. रविवार को संक्रमण (Coronavirus) से हुईं मौतों में गिरावट दर्ज की गयीं और बीते 24 घंटे में करीब 3500 लोग संक्रमण का शिकार हो गए. सके बाद अब कुल मौतों की संख्या बढ़कर 2,48,000 से भी ज्यादा हो गयी है.

नई दिल्ली. रूस (Russia) दुनिया में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) का नया हॉटस्पॉट बनकर सामने आया है, उधर अमेरिका (US) में लगातार हजारों की संख्या में संक्रमण के नए मामले सामने आना जारी हैं. रविवार को दुनिया में संक्रमण (Covid-19) के करीब 81,000 नए केस सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर अब 35,63,000 से भी ज्यादा हो गए हैं. रविवार को संक्रमण से हुईं मौतों में गिरावट दर्ज की गयीं और बीते 24 घंटे में करीब 3500 लोग संक्रमण का शिकार हो गए. सके बाद अब कुल मौतों की संख्या बढ़कर 2,48,000 से भी ज्यादा हो गयी है. इक्वाडोर, भारत, पेरू, चिली और ब्राजील संक्रमण के नए हॉटस्पॉट बनकर सामने आ रहे हैं.

#अमेरिका
अमेरिका में रविवार को भी कोरोना संक्रमण के 27,000 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर अब 11,81,000 से भी ज्यादा हो गए हैं. अमेरिका में भी मौतों की संख्या में गिरावट आई और बीते 24 घंटे में संक्रमण से करीब 1150 मौतें दर्ज की गयीं हैं. इसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा अब 68,500 से ज्यादा हो गया है. अमेरिका में अभी भी 9,40,000 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 16000 से ज्यादा की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

#रूस

रूस में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10 हजार से अधिक नये मामले सामने आए. इसके साथ ही देश में पहली बार कोविड-19 मरीजों की संख्या एक दिन में पांच अंकों में बढ़ी है. अधिकारियों ने बताया कि कुल सामने आए 10,633 मामलों में आधे से अधिक मॉस्को से आए हैं. इससे यह चिंता बढ़ गई है कि कहीं मॉस्को की चिकित्सा सुविधा धराशायी न हो जाए. उल्लेखनीय है कि रूस में रिकॉर्ड 1,34,000 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि 1,420 लोगों की मौत हुई है.

 

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts