कोरोना वायरस: अमेरिका ओस्ट्रेलिया ने भारत को कहा चीन के खिलाफ बहुत मजबूती से अपना रुख रखे

अमेरिका और आस्ट्रेलिया ने भारत से चीन के खिलाफ मजबूती से स्टैंड लेने की मांग की है.

कोरोना वायरस को लेकर अमेरिका चीन के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के मूड में आ चुका है

नई दिल्ली: अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया ने चीन के खिलाफ मजबूती से स्टैंड लेने की मांग भारत से की है. अमेरिका चाहता है की भारत WHO में चीन के खिलाफ खुल कर स्टैंड ले. गौरतलब है कि महीने के अंत तक भारत को WHO के Executive Board का नेत्रत्व मिलने वाला है.

कोरोना वायरस को लेकर अमेरिका चीन के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के मूड में आ चुका है. अमेरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने खुलकर चीन पर आरोप लगाते हुए चीन के खिलाफ सैक्शन्स लगाने तक का ऐलान कर दिया है तो अब अमेरिका चाहता है की भारत भी खुल कर चीन के खिलाफ विश्व स्तर पर स्टैंड ले.

 

एबीपी न्यूज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका समेत हाल फिलहाल तक चीन से करीबी रिश्ते रखने वाले ऑस्ट्रेलिया ने भारत से मांग की है कि भारत चीन के खिलाफ मजबूती से स्टैंड लेने और WHO से चीन के खिलाफ जांच कि मांग में अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया का साथ दे. गौरतलब है कि महीने के अंत तक भारत को WHO की Executive Board का नेत्रत्व मिलने वाला है. जानकारों का भी मानना है की सच्चाई सामने लाने के लिए भारत को इस मामले मे पोजीशन लेना चाहिए.

हालांकि जानकारों के मुताबिक चीन के खिलाफ खुल कर आना भारत के लिए टाइट रोप सिच्युएशन जैसा होगा. क्योंकि भारत के अमेरिका से रिश्ते मजबूत हैं तो दूसरी तरफ पड़ोसी देश चीन से भी तमाम विरोधाभास के बावजूद भारत बातचीत का रास्ता ही बेहतर समझता है. चीन के खिलाफ खुल कर मैदान में उतरना भारत के लिए इतना आसान भी नहीं होगा.

कुछ दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने ये दावा करके भी सब को चौंका दिया था की उनके पास इस बात के सबूत हैं कि चीन ने साजिश के तहत कोरोना वायरस को दुनिया भर में फैलाया है.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts