देशभर में कोरोना: कानून मंत्रालय के अधिकारी को हुआ कोरोना

देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में लोग लगातार आते जा रहे हैं। रोजाना कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अब कोरोना की चपेट में कानून मंत्रालय के एक अधिकारी आ गए हैं। 

विधि और न्याय मंत्रालय में कानूनी मामलों के विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी को एक मई को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वह 23 अप्रैल को आखिरी बार अपने दफ्तर गए थे।

अधिकारी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद कानूनी मामलों के विभाग के शास्त्री भवन कार्यालय को सील कर दिया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि ‘ए’ विंग की चौथी मंजिल को गेट नंबर एक से लेकर गेट नंबर 3 तक सील कर दिया गया है। वहां पर सैनिटाइज करने का काम जारी है। वहीं, बुधवार तक उस हिस्से की कुछ लिफ्ट और गेट बंद रहेंगे।

पिछले महीने, नीति आयोग की बिल्डिंग को सील किया गया था। इससे पहले राजीव गांधी भवन में भी कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सील किया जा चुका है और बाद में सैनिटाइज किया गया।

इसी तरह, हाल ही में कोरोना वायरस की वजह से सीआरपीएफ के हेडक्वार्टर के एक हिस्से और बीएसएफ हेडक्वार्टर को सील किया जा चुका है।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

 

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts