उमेश यादव: दो बड़े दिग्गज को कर दिया बाहर

उमेश यादव (Umesh Yadav) ने इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान टी-20 वर्ल्डकप के लिए अपनी पंसद की भारतीय प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है.

भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान टी-20 वर्ल्डकप को लेकर बड़ा बयान दिया है. स्‍पोर्ट्सकीड़ा से इंस्‍टाग्राम लाइव चैट के दौरान उमेश ने खुद की पसंद की टी-20 वर्ल्डकप प्लेइंग इलेवन चुनी है. अपने द्वारा चुनी टी-20 वर्ल्डकप की टीम में उमेश ने खुद का नाम नहीं लिया है. लाइव चैट के दौरान उमेश ने कहा कि, मेरे टी-20 प्लेइंग इलेवन में ओपनर के तौर पर शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज रहेंगे तो वहीं धोनी (MS Dhoni) भी टीम का हिस्सा रहेंगे. धोनी के बारे में बात करते हुए उमेश यादव ने कहा कि, उनके बारे में क्या कहना है, वो जब तक चाहेंगे क्रिकेट खेल सकते हैं. यदि धोनी टी-20 वर्ल्डकप नहीं खेलें तो रिषभ पंत (Rishabh Pant) को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी प्लेइंग इलेवन में रखना चाहूंगा. इसके अलावा उमेश ने स्पिनरों में कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल को चुना.

वहीं, उमेश यादव की हैरान करने वाली टी-20 टीम में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और रविेंद्र जडेजा (Ravindra jadeja) को जगह नहीं मिली है. लाइव वीडियो में उमेश ने कहा, तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को टीम में रखेंगे तो वहीं तीसरे गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद शमी या फिर राहुल चहर को प्लेइंग इलेवन में रखना चाहेंगे.  इसके अलावा खुद के बारे में उमेश ने बताया कि अभी मैंने इसकी तैयारी नहीं की है, मुझे नहीं लगता कि मैं वर्ल्डकप की टी-20 टीम में शामिल हो पाउंगा.

https://twitter.com/y_umesh/status/1255084286232817664

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts