पुणे पिच विवाद में फंसे क्यूरेटर पांडुरंग ने जब गावस्कर को कर दिया 3 मैच के लिए बाहर

नई दिल्ली : पूर्व क्रिकेटर और पिच क्यूरेटर 68 साल के पांडुरंग सलगांवकर को कथित भ्रष्टाचार के मामले में संलिप्त पाए जाने पर बीसीसीआई ने निलंबित कर दिया है. पांडुरंग पर पिच फिक्सिंग के आरोप हैं. एक दशक तक फर्स्ट क्लास खेलने वाले पांडुरंग इंडियन क्रिकेट टीम सलेक्शन के भी करीब रहे हैं. पांडुरंग पर न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में हुए दूसरे वन डे में पिच को तेज गेंदबाजों के अनुरूप बनाने के आरोप हैं. पांडुरंग ने 1971-72 से 1981-82 के बीच महाराष्ट्र के लिए 63 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. उन्होंने 26.10 की औसत से 214 विकेट लिए हैं. उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ एक शतक भी बनाया है. वह पांच लिस्ट ए के मैच भी खेले हैं जिनमें उन्होंने 4 विकेट लिए हैं. पांडुरंग को अपने पेस के लिए जाना जाता था.

एक बार सुनील गावस्कर की उंगली में पांडुरंग की गेंद लग गई थी, जिसकी वजह से उन्हें तीन टेस्ट मैच से बाहर बैठना पड़ा था. 70 के दशक में उन्हें सबसे तेज गेंदबाज माना जाता था. कहा जाता था कि वह वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाजों की तरह बॉलिंग करते हैं, लेकिन वह भारत के लिए कभी नहीं खेल पाए.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts