दुनियाभर में करीब 12 लाख 41 हजार लोग इलाज के बाद कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं. इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश अमेरिका है.
कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या ढाई लाख पार पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटे में 81,246 नए कोरोना के मामले सामने आए और मरने वाले लोगों की संख्या में 5,787 का इजाफा हो गया. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक 37 लाख 26 हजार 666 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 2 लाख 58 हजार की मौत भी हो चुकी है. वहीं 12 लाख 41 हजार लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं.
जम्मू-कश्मीर: सरकार के औद्योगों को खोलने की अनुमति देने के बाद कठुआ जिले में करीबन 100 औद्योगिक इकाइयों ने काम करना शुरू कर दिया है। फैक्ट्री में प्रवेश से पहले सभी कर्मचारियों के तापमान की जांच की जा रही है, साथ ही मास्क, सेनिटाइजेशन का भी ध्यान रखा जा रहा है। pic.twitter.com/SLSYyky2NE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2020
दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें
दुनियाभर के कुल मामलों में से करीब एक तिहाई मामले अमेरिका में सामने आए हैं. और करीब एक चौथाई मौतें भी अमेरिका में हुई हैं. अमेरिका के बाद स्पेन कोविड-19 से दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है, जहां 25,613 लोगों की मौत के साथ कुल 250,561 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मौतों के मामले में यूके दूसरे और इटली तीसरे नंबर पर है. यूके में अब तक 29,427 मौत हो चुकी है, जबकि कुल संक्रमित लोगों की संख्या 194,990 है. इसके बाद फ्रांस, जर्मनी, टर्की, ईरान, चीन, रूस, ब्राजील, कनाडा जैसे देश सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
- अमेरिका: केस- 1,237,633, मौतें- 72,271
- स्पेन: केस- 250,561, मौतें- 25,613
- इटली: केस- 213,013, मौतें- 29,315
- यूके: केस- 194,990, मौतें- 29,427
- फ्रांस: केस- 170,551, मौतें- 25,531
- जर्मनी: केस- 167,007, मौतें- 6,993
- रूस: केस- 155,370, मौतें- 1,451
- टर्की: केस- 129,491, मौतें- 3,520
- ब्राजील: केस- 115,455, मौतें- 7,938
- ईरान: केस- 99,970, मौतें- 6,340
- चीन: केस- 82,883, मौतें- 4,633
जर्मनी, रूस, ब्राजील समेत नौ देश ऐसे हैं, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख के पार हो गई है. पांच देश (अमेरिका, स्पेन, इटली, फ्रांस, ब्रिटेन) ऐसे हैं, जहां 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 72 हजार करीब पहुंच गया है. चीन टॉप-10 संक्रमित देशों की लिस्ट से बाहर हो चुका है.
Jammu & Kashmir: Industrial units in Kathua open today amid #CoronavirusLockdown, following the revised guidelines issued by the Ministry of Home Affairs. pic.twitter.com/fnKAsCGrFu
— ANI (@ANI) May 6, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।