वित्तीय सेवा और निजी बैंकों के स्टॉक में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज हुई
नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज उतार चढाव के बीच शानदार रिकवरी देखने को मिली है। दिग्गज शेयरों में खरीद की वजह से प्रमुख इंडेक्स आज आखिरी आधे घंटे में रिकवर होकर करीब 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। आज के कारोबार में सेंसेक्स 232 अंक की बढ़त के साथ 31686 पर और निफ्टी 65 अंक की बढ़त के साथ 9271 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज के कारोबार में तेज गिरावट के साथ तेज रिकवरी का रुख बना रहा । कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 125 अंक की बढ़त के साथ खुला। हालांकि खुलने के साथ ही बाजार दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार के साथ करीब 300 अंक की गिरावट देखने को मिली। दिन के निचले स्तर पर पहुंचने के साथ बाजार में एक बार फिर बढ़त का रुख देखने को मिला और सेंसेक्स अपने निचले स्तरों से 812 अंक रिकवर हो गया। कारोबार के आखिरी डेढ़ घंटे के साथ बाजार में फिर तेज गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्स करीब 350 अंक टूटकर लाल निशान में आ गया। हालांकि बाजार में एक बार फिर रिकवरी देखने को मिली और सेंसेक्स और निफ्टी आज सम्मानजनक बढ़त के साथ बंद हुए
आज के कारोबार में निजी क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय सेवाएं देने वाली कंपनियों में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज हुई है। एनएसई पर निजी बैंकों का इंडेक्स 2.47 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। वहीं फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर इंडेक्स में भी 2.57 फीसदी की बढ़त रही। हालांकि सरकारी बैंकों के इंडेक्स में 0.88 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। फार्मा में 0.5 फीसदी, मेटल में 0.25 फीसदी और आईटी में 0.05 फीसदी की बढ़त रही। दूसरी तरफ एफएमसीजी सेक्टर इंडेक्स 1.87 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।