Coronavirus India Update: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता ही जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार पार कर गया है.
नई दिल्ली: Coronavirus India Update: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता ही जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार पार कर गया है. भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50545 हो गई है. बीते तीन दिन में ही कोरोना के 10 हजार मामले दर्ज किए गए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा 3900 मामले दर्ज किए गए हैं. बता दें कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में तीसरे चरण का लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया, जो कि 17 मई तक रहेगा. इस बीच केंद्र सरकार की तरफ से कुछ रियायतें भी दी गई हैं.
बता दें कि देश में कोरोनावायरस से अबतक 1650 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 14 हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. मालूम हो कि कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के 16758 मामले हैं. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के 1233 मामले दर्ज किये गए हैं. वहीं, मुंबई देश का ऐसा एकमात्र ऐसा शहर है जहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार पार कर चुका है. मुंबई में कोरोनावायरस के 10714 मामले हैं.
महाराष्ट्र के बाद गुजरात में सबसे ज्यादा मामले हैं. गुजराज में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6200 से ज्यादा है. इसके बाद दिल्ली का नंबर आता है, जहां संक्रमितों का आंकड़ा 5 हजार से अधिक है. वहीं, दिल्ली के बाद तमिलनाडु में 4 हजार से ज्यादा मामले हैं.
Madhya Pradesh: A special train carrying around 1030 migrant workers arrived at Habibganj railway station in Bhopal from Telangana. #CoronaLockdown pic.twitter.com/MIj1lTUMeD
— ANI (@ANI) May 6, 2020
इस बीच दिल्ली सरकार ने आदेश जारी किया है कि विदेश से आने वाले यात्रियों को 14 दिन क्वारन्टीन किया जाएगा. यात्री पेड क्वॉरेंटाइन फैसिलिटी में रहेंगे यानी यात्रियों को क्वारन्टीन में रहने के लिए पैसे देने होंगे. नई दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट एयरपोर्ट के पास पेड क्वॉरेंटाइन का इंतजाम करेंगे, जबकि दक्षिण पूर्व और दक्षिण जिला के जिला मजिस्ट्रेट को भी पेड क्वारन्टीन का इंतजाम करने का आदेश दिया गया है. 20 मेडिकल टीम इसके लिए तैयार रहेंगी ( 4 टीम दक्षिण, पूर्व और उत्तर नगर निगम से, एक टीम एनडीएमसी और एक टीम राव तुला राम मार्ग हॉस्पिटल की रहेगी.) डीजीएचएस इनको पीपीई किट्स आदि देंगे. ये टीम एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग का काम करेंगी.
Scientists at CSIR's Institute of Genomics and Integrative Biology have developed a paper-strip based detection test 'Feluda' for #COVID19. Debojyoti Chakraborty, head of the team says,"It's very similar to pregnancy test kit. Feluda doesn't compromise on its accuracy". pic.twitter.com/9ai2i52Jxz
— ANI (@ANI) May 6, 2020
शराब की दुकानें बंद करने के लिये याचिका
कोरोनावायरस महामारी पर नियंत्रण पाये जाने तक देश की राजधानी दिल्ली में शराब की दुकानों को बंद रखने का आप सरकार को निर्देश देने के लिये दिल्ली उच्च न्यायालय में बुधवार को एक जनहित याचिका दायर की गई. इस याचिका को शीघ्र सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने के बारे में उल्लेख किया गया. याचिका पर आठ मई को सुनवाई होने की उम्मीद है. यह याचिका गैर सरकारी संगठन सिविल सेफ्टी काउन्सिल आफ इंडिया ने दायर की है.
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।