Coronavirus: सन 1941 में पर्ल हार्बर नौसैनिक अड्डे पर हुए जापानी हवाई हमले ने संयुक्त राज्य अमेरिका को द्वितीय विश्व युद्ध में कूदने के लिए मजबूर किया था
वाशिंगटन: Coronavirus: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को कहा कि नोवेल कोरोना वायरस महामारी ने अमेरिका को द्वितीय विश्व युद्ध में पर्ल हार्बर हमले या 9/11 के हमले की तुलना में ज्यादा गहरी चोट पहुंचाई है. ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि “यह पर्ल हार्बर से भी बदतर है. यह वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से भी बदतर है. और ऐसा कभी नहीं होना चाहिए.”
"The partnership and collaboration as we went through this pandemic has been incredible," @IAGovernor said. pic.twitter.com/FkNB9QBEvQ
— The White House (@WhiteHouse) May 6, 2020
सन 1941 में अमेरिकी के पर्ल हार्बर नौसैनिक अड्डे पर जापान ने अचानक हवाई हमला किया था. इस हमले के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका को द्वितीय विश्व युद्ध में कूदने पर मजबूर होना पड़ा था.
Just now, President @realDonaldTrump welcomed incredible healthcare warriors to the Oval Office in honor of National Nurses Day! pic.twitter.com/fsszeyf8rV
— The White House (@WhiteHouse) May 6, 2020
अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमलों में लगभग 3000 लोग मारे गए थे. इनमें से ज्यादातर न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में मारे गए थे. इसके बाद इराक और अफगानिस्तान सहित अन्य देशों में अमेरिका के आतंकवाद के खिलाफ युद्ध और अभियान दो दशकों तक चले.
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।