पुतिन सरकार पर सवाल उठाने के बाद डॉक्टर का परिवार भी गायब!

रूस (Russia) के इन डॉक्टर्स में से दो की मौत हो चुकी है जबकि 1 अभी भी ICU में है. हालांकि अब खबर आ रही है कि रूस में इन डॉक्टर्स के बारे में ख़बरों को ब्लैकआउट किया जा रहा साथ ही इनके परिवारों

मॉस्को. रूस (Russia) भी कोरोना वायरस (Coronavirus) का हॉटस्पॉट बना हुआ है और यहां 1,66,000 से भी ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. रूस में संक्रमण (Covid-19) से करीब 1500 लोगों की मौत भी हो गयी है. इतने बड़ी संख्या में संक्रमित सामने आने के बाद देश के अस्पतालों पर भारी दबाव है. डॉक्टर्स, नर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ PPE और अन्य मेडिकल इक्विपमेंट्स की भारी कमी से जूझ रहे हैं. ऐसे में पुलित सरकार की आलोचना करने वाले 3 डॉक्टर्स के अगले दिन छत से गिर जाने की घटना काफी शक पैदा कर रही है.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक इन डॉक्टर्स में से दो की मौत हो चुकी है जबकि 1 अभी भी ICU में है. हालांकि अब खबर आ रही है कि रूस में इन डॉक्टर्स के बारे में ख़बरों को ब्लैकआउट किया जा रहा साथ ही इनके परिवारों को भी गायब कर दिया गया है. 37 वर्षीय डॉक्टर एलेक्जेंडर सुलेपोव फिलहाल ICU में हैं और छत से गिरने से उनके सर में बड़ी चोट आई है जबकि 8 पसलियां भी टूट गयीं हैं. सुलेपोव ने ही वीडियो जारी कर आरोप लगाया था कि उनके संक्रमित हो जाने के बावजूद भी उनसे जबरदस्ती काम कराया जा रहा है. उन्होंने वोरानेज़ शहर के मुख्य अस्पताल में PPE की भरी कमी की समस्या के बारे में भी सरकार की आलोचना की थी.

डॉक्टर का परिवार भी गायब!

डॉक्टर की पत्नी मारिया सुलेपोवा ने बताया कि हॉस्पिटल के चीफ उन्हें ये नहीं बता रहे हैं कि उनके पति की हालत अब कैसी है. उन्हें लगातार धमकी भरे फोन आ रहे हैं और कहा जा रहा है कि अन्य दो डॉक्टर्स के परिवार गायब हो गए हैं. बता दें कि मारिया का ये आखिरी बयान है और उन्होंने भी मंगलवार के बाद मीडिया से बात करना बंद कर दिया है. वीडियो में एलेक्जेंडर के साथ मौजूद कोस्यकिन भी गायब हैं. बता दें कि रूस के कई डॉक्टर्स ने कहा है कि उन्हें धमकी दी गई कि यदि उन्होंने अपनी शिकायतें सार्वजनिक की तो उन्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा या उन पर मुकदमा चलाया जाएगा.

दो अन्य डॉक्टर भी असामान्य परिस्थितियों में मरे
गौरतलब है कि एक अन्य डॉक्टर 25 अप्रैल को साइबेरिया में खिड़की से गिर गईं. डा. येलेना नेपोम्नायशाच्या पश्चिम साइबेरिया के क्रासनोयार्स्क के एक अस्पताल की कार्यवाहक प्रमुख थीं. वह पांचवीं मंजिल स्थित अपने कार्यालय की खिड़की से गिर गईं. स्थानीय मीडिया ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से कहा कि यह हादसा उनके क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ एक कान्फ्रेंस कॉल करने के बाद हुआ. क्रासनोयार्स्क स्वास्थ्य अधिकारियों ने इससे इनकार किया कि कान्फ्रेंस कॉल हुई थी. शुक्रवार को उनकी आईसीयू में मौत हो गई.

नेपोम्नायशाच्या के साथ हुए हादसे से एक दिन पहले ही एक अन्य डॉक्टर मॉस्को में अस्पताल की खिड़की से गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गईं. डा. नताल्या लेबेदेव मास्को के बाहर स्टार सिटी में एक एंबुलेंस स्टेशन संचालित करती थीं. उन्हें दक्षिणपूर्व मास्कों के अस्पताल में कोविड-19 से संक्रमित होने के संदेह में भर्ती कराया गया था. उनकी गिरने के तत्काल बाद मौत हो गई. स्वास्थ्य अधकारियों ने इसे एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार दिया. कुछ रूसी मीडिया ने हालांकि दावा किया कि लेबेदेव पर आरोप था कि वह अपने कर्मचारियों को संक्रमित होने से नहीं बचा रही हैं और उन्होंने इसके चलते आत्महत्या कर ली.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

 

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts