दुनियाभर के कुल कोरोना मरीजों में से एक तिहाई सिर्फ अमेरिका से ही हैं. संक्रमण से दुनियाभर में एक चौथाई मौतें सिर्फ अमेरिका में ही हुई हैं.
Coronavirus: अमेरिका में कोरोना की आफत थम नहीं रही है. कोविड-19 से यहां हर दिन औसतन 2000 लोगों की मौतें हो रही हैं. शुक्रवार को 29,043 नए केस सामने आए और 1,671 कोरोना पीड़ितों की मौत हो गई. इससे एक दिन पहले अमेरिका में 29,531 नए केस आए थे और 2,129 लोगों की मौत हो गई थी. पूरी दुनिया के करीब एक तिहाई कोरोना मरीज अमेरिका में ही हैं. यहां 13 लाख लोग कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं. न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, कैलिफॉर्निया में सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं.
https://twitter.com/FriendsofNancyP/status/1258170904967774219
अमेरिका में अबतक 78,599 लोगों की मौत
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या शनिवार सुबह तक बढ़कर 13 लाख 21 हजार 666 हो गई. वहीं कुल 78,599 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि दो लाख 23 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 340,705 केस सामने आए हैं. सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 26,585 लोग मारे गए हैं. इसके बाद न्यू जर्सी में 137,212 कोरोना मरीजों में से 8,986 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
By the looks of things, we are pretty much done with social distancing. America just couldn't do it. Sorry Medical professionals. #Coronavirus #StayHome #Atlanta pic.twitter.com/oTTvCYOgHj
— Lost-In-Trumpland (@LostInTrumpland) May 3, 2020
धीरे-धीरे बड़ी बर्बादी की ओर बढ़ रहा है अमेरिका?
अमेरिका ने बेरोजगारी के रूप में अपना सबसे खराब दौर 1933 में देखा था जब दुनिया वैश्विक मंदी की चपेट में थी, जिसकी शुरुआत अमेरिका से ही हुई थी. उस वक्त अमेरिका में बेरोजगारी की दर 25 फीसदी तक पहुंच गई थी. अब भी अमेरिकी अर्थशास्त्री इस बात की आशंका जता रहे हैं कि अमेरिका में मई के महीने में बेरोजगारी की दर 20 फीसदी को पार कर जाएगी, क्योंकि अगले कुछ महीनों तक तो अर्थव्यवस्था का पटरी पर लौटना नामुमकिन दिख रहा है. एक अनुमान ये भी है कि बेरोजगारी की ये रफ्तार 2021 तक भी जारी रह सकती है.
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।