उदयपुर: में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना मरीज-99 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

उदयपुर में कल सुबह तक जहां केवल 22 पॉजिटिव केस (Corona Positive Cases) ही थे, वहां देर शाम तक 57 और आज सुबह 20 नए पॉजिटिव केस आने के बाद अब यहां कुल 99 पॉजिटिव केस हो गए हैं.

जयपुर. राज्य में कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीजों की कुल संख्या 3636 हो गई है. पिछले 12 घंटों में 57 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. उदयपुर (Udaipur) में 20, जयपुर में 15, अजमेर में 11, पाली में 3, चुरू में 2, राजसमन्द में 2, कोटा में 1, बाडमेर में 1, जालोर में 1, दौसा में 1 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. प्रदेश में कोरोना से अब तक 103 मौतें हो चुकी हैं. प्रदेश में अब तक कुल 2021 केस पॉजिटिव से नेगेटिव हुए हैं जिसमें से 1771 को डिस्चार्ज किया गया है. प्रदेश में अब 1512 एक्टिव केस हैं. पिछले 12 घंटों में 10 लोग रिकवर हुए हैं और 1 को डिस्चार्ज (Discharge from Hospital) भी कर दिया गया है.

उदयपुर में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना मरीज

उदयपुर में कल सुबह तक जहां केवल 22 पॉजिटिव केस ही थे, वहां देर शाम तक 57 और आज सुबह 20 नए पॉजिटिव केस आने के बाद अब यहां कुल 99 पॉजिटिव केस हो गए हैं. उदयपुर अब प्रदेश का एक नया हॉटस्पॉट बनता दिखाई दे रहा है.

 

31 जिलों में कोरोना दे चुका दस्तक

प्रदेश के 31 जिलों में कोरोना की दस्तक हो चुकी है. प्रदेश में कोरोना से अब तक 103 मौत की गई है और पिछले 12 घण्टे में कोई और नई मौत दर्ज नहीं हुई है. प्रदेश में आज नए 57 पॉजिटिव केस आए हैं. जयपुर में 1160, जोधपुर में 912 पॉजिटिव केस हैं, जिसमें जोधपुर में ईरान से आए 61 लोग शामिल हैं. BSF के 42 जवान भी पॉजिटिव आ चुके हैं. कोटा में 233, अजमेर में 207, टोंक में 136, नागौर में 119, भरतपुर में 116 पॉजिटिव आए हैं. चित्तौड़गढ़ में 126, बांसवाड़ा में 66, भीलवाड़ा में 43, झालावाड़ में 47, बीकानेर में 38, जैसलमेर में 35 पॉजिटिव केस अभी तक आए हैं. पाली में 58, दौसा में 22, उदयपुर में 99 और धौलपुर में 21 पॉजिटिव अब तक आ चुके हैं. चूरू में 16, अलवर में 20, हनुमानगढ में 11, सवाई माधोपुर में 9, डूंगरपुर में 9, सीकर में 9, प्रतापगढ़ में 4 और राजसमन्द में 15 पॉजिटिव आए हैं. करौली में 5, जालोर में 5, बाड़मेर में 4 और सिरोही में 2 और बारां में 1 पॉजिटिव आया है.

अबतक 1771 मरीज को किया जा चुका है डिस्चार्ज

प्रदेश के 3636 पॉजिटिव केस में से 2021 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. ठीक होने पर 1771 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है. प्रदेश में अब कुल 1512 एक्टिव केस हैं. आज 10 नए केस रिकवर हुए हैं और 1 को डिस्चार्ज किया गया है.

राजस्थान में कोरोना से अब तक 103 मौत

राजस्थान में कोरोना से अब तक 103 मौत दर्ज की जा चुकी हैं. अजमेर में 60 साल के एक खानाबदोश की मौत दर्ज की गई है. स्टेशन रोड पर रहने वाले इस व्यक्ति को 5 मई को जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया था. 7 मई को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक को COPD की शिकायत थी. जोधपुर के 47 साल के एक व्यक्ति की भी कोरोना से मौत हो गई. जोधपुर के बीजेएस कॉलोनी के रहने वाले इस व्यक्ति को 3 मई को एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 8 मई को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक को हिपेटिक एनसिफेलोपैथी और एल्कोहॉलिक लीवर डिजीज की शिकायत थी.

जयपुर में 8 मई को हुई एक व्यक्ति की मौत

जयपुर के निवारु रोड पर रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई है. 66 साल का यह व्यक्ति सीकर के श्रीमाधोपुर का रहने वाला था. जयपुर के एसएमएस अस्पताल में कार्यरत इस गार्ड की 8 मई को मौत हुई. 7 मई को यह गार्ड लंबी छुट्टी से ड्यूटी पर लौटा था. अजमेर के ढाई दिन के झोपड़े क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की मौत हो गई है. 59 साल की इस महिला को 5 मई को SMS में भर्ती कराया गया था. महिला को COAD और ILD बीमारी की शिकायत थी.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts