बीजिंग: पाकिस्तान पर आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा उनकी पनाहगाहों को तबाह करने के लिए बढ़ते दबाव के बीच उसके करीबी सहयोगी चीन ने आज अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कहा कि इस्लामाबाद द्वारा आतंकवाद के खिलाफ किये जा रहे प्रयासों को समझा जाए. पाकिस्तान में आतंकवाद की पनाहगाहों को बर्दाश्त नहीं किये जाने संबंधी अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन के नयी दिल्ली में दिये बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि इस्लामाबाद ने आतंकवाद निरोधक मोर्चे पर कई सालों से सकारात्मक प्रयास किये हैं और बड़ी कुर्बानियां दी हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने वैश्विक शांति के लिए और क्षेत्रीय स्थिरता बनाये रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. हमारा मानना है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आतंकवाद निरोधक कार्रवाई में पाकिस्तान के प्रयासों को समझना चाहिए.
हालांकि गेंग ने कहा कि चीनी पक्ष आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अंतरराष्ट्रीय समुदाय का समर्थन करता है. टिलरसन की इस्लामाबाद यात्रा का जिक्र करते हुए गेंग ने कहा कि हम आपसी समझ के आधार पर आतंकवाद निरोधक सहयोग के लिए तथा क्षेत्रीय एवं वैश्विक शांति व स्थिरता की संयुक्त प्रतिबद्धता के लिए पाकिस्तान और अमेरिका का स्वागत करते हैं.
टिलरसन और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कल विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी व्यापक वार्ता के बाद संयुक्त बयान में पाकिस्तान से आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था. अमेरिका का कहना है कि ये आतंकी समूह अब पाकिस्तान सरकार की स्थिरता को भी खतरा पहुंचा रहे हैं . टिलरसन ने आतंकवाद से लड़ने में भारत को पूरी तरह समर्थन का आश्वासन देते हुए कहा कि आतंकवाद की सुरक्षित पनाहगाहों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भारत-अमेरिका संबंधों पर गेंग ने कहा, हम मित्रवत सहयोग बढ़ाने के लिए भारत और पाकिस्तान का और दुनिया के अन्य सभी देशों का स्वागत करते हैं.
हमें विश्वास है कि यह संबंध क्षेत्रीय विकास और समृद्धि के साथ ही क्षेत्रीय स्थिरता के लिए भी हितकारी है.