महाराष्ट्र: विधान परिषद सदस्य-कांग्रेस ने वापस लिया अपना प्रत्याशी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का निर्विरोध विधान परिषद सदस्य (MLC) चुना जाना अब तय हो गया है।

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का निर्विरोध विधान परिषद सदस्य (MLC) चुना जाना अब तय हो गया है। महाराष्ट्र सरकार में सहयोगी कांग्रेस पार्टी ने अपने एक प्रत्याशी को वापस लेने का फैसला कर लिया है। महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष और सरकार में मंत्री बालासाहेब थोराट ने इसकी जानकारी दी है।

दरअसल, पर्याप्त बहु्मत नहीं होने के बावजूद भी कांग्रेस पार्टी ने MLC के लिए 2 प्रत्याशी घोषित करने का फैसला किया था। विधान परिषद के 9 सीटों के लिए 21 मई को मतदान होना है। विधान परिषद की एक सीट जीतने के लिए 29 वोटों की प्रथम वरियता के आधार पर जरूरत होगी।

मौजूदा आंकड़ो के हिसाब से बीजेपी के पास 105 विधानसभा सीटें हैं। वहीं, 10 निर्दलियों का समर्थन बीजेपी को हासिल है। इस प्रकार बीजेपी के पास कुल 115 सीटें हैं। वहीं, शिवसेना के 56, एनसीपी के 54, कांग्रेस के 44 और अन्य 19 के अलावा महाविकास आघाड़ी को 16 निर्दलियों का समर्थन प्राप्त है।

इसके साथ महाविकास अघाढ़ी के पास कुल 170 सदस्य हैं। इस संख्या बल के साथ बीजेपी अपने दम पर आसानी से 3 सीटें जीत जाएगी और महाविकास आघाडी पांच सीटें आसानी से जीत जाएगी।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

 

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts