कोरोना वायरस के कारण देश में हाहाकार मचा हुआ है। इस खराब स्थिति को देखते हुए देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। आम इंसान से लेकर सेलेब्स तक अपने-अपने घरों में कैद हैं। इस बीच डॉक्टर्स और पुलिस कोरोना के खिलाफ लगातार जंग लड़ रहे हैं और लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने ट्विटर पर अपनी डिस्प्ले पिक्चर बदलकर महाराष्ट्र पुलिस का लोगो लगाया है और उन्हें सम्मान दिया है।
अक्षय ने ट्विटर पर लिखा, हर रोज मैं फ्रंटलाइन वर्कर्स की बहादुरी के किस्से सुन रहा हूं जो थकान और डर को पीछे छोड़ते हुए हम लोगों को प्राथमिकता दे रहे हैं। ऐसे ही एक हीरो महाराष्ट्र पुलिस भी है। मैं इन्हें सम्मान देने के लिए अपनी डिस्प्ले पिक्चर बदल रहा हूं। आप भी जॉइन कीजिए और इन्हें दिल से सैल्यूट कीजिए।
We bring you India’s biggest at-home concert – #IforIndia. Click the donate button and make a difference.
Sunday, 3rd May, 7:30pm IST.
Watch it LIVE- https://t.co/DGhmShw3aI
Donate now- https://t.co/cEgmMhAdHa
100% of proceeds go to the India COVID Response Fund by @GiveIndia pic.twitter.com/aBqlPZN1Zp— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 3, 2020
बता दें कि अक्षय कुमार उन सितारों में से हैं जो कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार की बढ़ चढ़कर मदद कर रहे हैं। उन्होंने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये दान में दिए। वह बीएमसी को पीपीई किट खरीदने के लिए 3 करोड़ और मुंबई पुलिस फाउंडेशन में 2 करोड़ रुपये दान कर चुके हैं।
https://twitter.com/akshaykumar/status/1248172655166930944
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म सूर्यवंशी बनकर तैयार है। लॉकडाउन के बाद इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा। फिल्म में वह पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। इसमें उनके अपोजिट कटरीना कैफ भी लीड भूमिका में हैं। इसके अलावा भी अक्षय के पास लक्ष्मी बॉम्ब, पृथ्वीराज, बच्चन पांडे और बेल बॉटम जैसे फिल्में हैं।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।