रेलवे करीब 50 दिनों के बाद 12 मई से 15 जोड़ी यात्री ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू करेगा। रेल मंत्रालय ने रविवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। आंशिक रूप से प्रारंभ की गई ट्रेन सेवा की शुरुआत में नई दिल्ली से देश के 15 प्रमुख शहरों को जोड़ने के लिए ट्रेन चलाई जा रही हैं। वापसी को मिलाकर कुल संख्या 30 होगी। इन ट्रेन में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्री ही जा सकेंगे। इनके लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर 11 मई को शाम चार बजे से बुकिंग शुरू होगी। रेल मंत्रालय के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट के जरिये इसकी पुष्टि की। पढ़ें, इससे जुड़ी 10 खास बातें:
Greetings to fellow countrymen on #NationalTechnologyDay
On this day in 1998, India established itself as a nuclear power.
Let us honour the services of our scientific community & continue to leverage technology for our nation’s progress. pic.twitter.com/bZEPxio2Y5
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 11, 2020
1- रेल मंत्रालय के अनुसार, दिल्ली से देश के 15 प्रमुख शहर जोड़े जाएंगे। इन ट्रेनों की बुकिंग केवल ऑनलाइन होगी और स्टेशन पर टिकट नहीं बेचा जाएगा। संकेत हैं कि इसके बाद दूसरे रूट के लिए भी ट्रेनों की घोषणा की जाएगी।
2- ये ट्रेन नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, रांची, मुंबई सेंट्रल, बेंगलुरु, बिलासपुर, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए संचालित होंगी।
3- रेल मंत्रालय ने कहा है कि यात्रा के दौरान यात्रियों को फेस मास्क पहनना होगा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, ट्रेनों को रास्ते में केवल प्रमुख स्टेशनों पर स्टॉप दिया जाएगा, जिसका ब्योरा बाद में दिया जाएगा।
4- अधिकारियों ने कहा कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में एक कोच में 72 की जगह 54 सीटों पर ही यात्री थे। लेकिन ये ट्रेनें पूरी क्षमता से चलेंगी, लेकिन यात्री किराये में रियायत नहीं दी जाएगी। आईआरसीटीसी से बुक इन टिकटों पर यात्रियों के लिए तमाम दिशानिर्देश होंगे, जिससे पता चलेगा कि उन्हें क्या करना है और क्या नहीं।
Railways Spreads Joy: Watch the enthusiasm of a student excited to be going home from Bengaluru to Udhampur in Jammu & Kashmir.
She is grateful to PM @NarendraModi ji for facilitating her journey home. pic.twitter.com/VllUUh4b6R
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 10, 2020
5- सूत्रों के अनुसार जो ट्रेन चलाई जा रही हैं, वे वही रूट हैं, जहां पहले से राजधानी ट्रेन चलती हैं। यह ट्रेन भी राजधानी होंगी, जिनके सारे कोच एसी होंगे। इनमें पहले से तय किराया ही लिया जाएगा।यात्रियों की संख्या पर निर्भर होगा कि ट्रेन में कितने कोच जुड़ेंगे।
6- सूत्रों के अनुसार, रेलवे लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्म होने के बाद इन ट्रेनों की संख्या बढ़ा सकता है। लेकिन यह कोचों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा।
7- रेलवे के अनुसार, मंगलवार से शुरू हो रही रेल यात्रा को लेकर विशेष दिशा-निर्देश और विशेष रेलगाड़ियों की समय सारणी अलग से जारी की जाएगी।
8- इन ट्रेनों में पेंट्रीकार नहीं होगा। यात्रियों को खुद खाने-पानी की व्यवस्था करनी होगी। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए रेलवे ने यह व्यवस्था की है।
9- रेलवे COVID-19 देखभाल केंद्रों के लिए 20,000 कोचों को आरक्षित करने के बाद उपलब्ध कोचों के आधार पर नए मार्गों पर और अधिक विशेष सेवाएं शुरू करेगा।
10- इन ट्रेनों में आरक्षण के लिए बुकिंग 11 मई को शाम 4 बजे से शुरू होगी। सिर्फ IRCTC की वेबसाइट (www.irctc.co.in) पर उपलब्ध होगी। रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे और कोई काउंटर टिकट (प्लेटफॉर्म टिकट भी) जारी नहीं किया जाएगा। केवल वैध कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशनों में प्रवेश करने की अनुमति होगी।
रेलवे द्वारा कामगारों को घर पहुंचाने के लिये अभी तक 320 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गयी हैं, जिसमें से 255 ट्रेन अपने गंतव्य पहुंच चुकी हैं, और 65 ट्रेन अभी सफर में हैं।
320 Shramik Special trains have been run by Railways for workers, 255 of which have reached their destinations. pic.twitter.com/hnPAFf225L
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 9, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।