दिल्ली में कंस्ट्रक्शन का काम करनेवाले मजदूरों को इस महीने एक बार फिर दिल्ली सरकार 5000 की सहायता राशि देगी

कंस्ट्रक्शन मजदूरों (Construction Laborer) के खाते में अप्रैल महीने में भी 5000 रुपए डाले गए थे. दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने उस समय सोचा था कि लॉकडाउन (Lockdown-2) के खत्म हो जाने के बाद इन लोगों की जिंदगी पटरी पर लौट जाएगी, लेकिन बढ़ते संक्रमण के बीच लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई.

नई दिल्ली. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कंस्ट्रक्शन मजदूरों (Construction Workers) को इस महीने एक बार फिर से 5000 रुपए देने का ऐलान किया है. पिछले डेढ़ महीने से भी ज्यादा समय से निर्माण कार्य में लगे ये मजदूर बेरोजगार हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने लगातार दूसरे महीने इन मजदूरों को पांच हजार रुपए देने की घोषणा की है. दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 मई से शुरू की जाएगी. दिल्ली सरकार का दावा है कि इस योजना से करीब 40,000 मजदूरों फायदा होगा. इससे पहले मार्च महीने में लॉकडाउन के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को पांच हजार रुपए देने का एलान किया था.

 

40 हजार मजदूरों को फायदा होगा
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान कंस्ट्रक्शन मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. दिल्ली सरकार का कहना है कि ये रुपए उनके काफी काम आएंगे. इससे पहले इन कंस्ट्रक्शन मजदूरों को पिछले महीने भी केजरीवाल सरकार ने 5 हजार रुपए उनके खाते में पहुंचाए थे. केजरीवाल सरकार ने दिहाड़ी मजदूर, ऑटो, ई-रिक्शा चालकों के खाते में भी पिछले महीने 5 हजार रुपए दिए थे.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts