कोरोना दुनिया में: 85000 नए केस और 5300 की मौत 24 घंटे में सामने आए

मंगलवार को दुनिया भर में संक्रमण (Covid-19) के 85,000 से ज्यादा नए केस सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 43,37,000 से भी ज्यादा हो गए हैं. बीते 24 घंटे में संक्रमण (Coronavirus) से 5300 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी जिसके बाद दुनिया में कुल मौतों का आंकड़ा अब 2,92,400 पार कर गया है.

नई दिल्ली. लगातार कई दिनों तक कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के नए मामलों में कमी के बाद मंगलवार को अमेरिका (US) में इनमें तेजी दर्ज की गयी है. मंगलवार को दुनिया भर में संक्रमण (Covid-19) के 85,000 से ज्यादा नए केस सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 43,37,000 से भी ज्यादा हो गए हैं. बीते 24 घंटे में संक्रमण से 5300 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी जिसके बाद दुनिया में कुल मौतों का आंकड़ा अब 2,92,400 पार कर गया है. अमेरिका और ब्रिटेन (UK) के आलावा रूस (Russia), ब्राजील (Brazil), भारत और पेरू दुनिया में कोरोना संक्रमण के हॉटस्पॉट बने हुए हैं.

#अमेरिका
मंगलवार को अमेरिका में संक्रमण के नए मामलों में उछाल आया और 22,800 से ज्यादा नए मामले दर्ज किये गए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर अब 14,08,000 से भी ज्यादा हो गए हैं. बीते 24 घंटे में यहां 1,630 लोगों की संक्रमण से मौत हो गयी और कुल मौतों की संख्या बढ़कर 83,400 हो गयी है. उधर सीनेट की सुनवाई में कोरोना संक्रमण विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फॉसी ने फिलहाल अमेरिका में लॉकडाउन ख़त्म न करने की सलाह दी है.

#ट्रंप ने कहा, अमेरिका में एक करोड़ से ज्यादा कोविड-19 जांच होगी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने अपनी कोविड-19 जांच की क्षमता को बढ़ा दिया है और देश में होने वाले परीक्षणों की संख्या इस हफ्ते एक करोड़ के पार चली जाएगी. कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित इस देश में मृतक संख्या 80,000 से ऊपर चली गई है. चीन से उभरे, कोरोना वायरस ने अब तक 40 लाख से अधिक लोगों को संक्रमित किया है और दुनिया भर में 2,85,000 लोगों की जान ली है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में अब तक 13 लाख लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं और 80,000 से ज्यादा मौत हुई है. अमेरिकी खाद्य एवं औषध प्रशासन ने 92 से अधिक जन स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं को जांच के लिए अधिकृत किया है और अमेरिका में 90 लाख से ज्यादा जांच हो चुकी है. तीन हफ्ते पहले, अमेरिका हर दिन करीब 1,50,000 जांच कर रहा था जो अब बढ़कर प्रतिदिन 3,00,000 हो गयी हैं.

#पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 31674 हुए
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 1,140 के नये मामले सामने आये हैं जिससे देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 31,674 हो गए हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य प्राधिकारियों ने मंगलवार को दी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार पंजाब में 11,869 मामले, सिंध 1,2017, खैबर-पख्तूनख्वा 4,875, बलूचिस्तान 2,061, इस्लामाबाद 716, गिलगित-बाल्टिस्तान 457 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 86 मामले सामने आये हैं. मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 39 मरीजों की मौत हुई, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 706 हो गई. अभी तक कुल 8,555 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं. प्राधिकारियों ने कुल 305,851 जांच की है.

#न्यूयॉर्क सिटी को जून तक बंद किया जाएगा: मेयर
अमेरिका में कोविड-19 महामारी के केंद्र न्यूयॉर्क सिटी को जून तक बंद रखा जाएगा, जबकि न्यूयॉर्क प्रांत के तीन अन्य क्षेत्रों को 15 मई को फिर से खोलने की तैयारी है. न्यूयॉर्क सिटी के मेयर बिल डे ब्लासियो ने यह जानकारी दी. न्यूयॉर्क में रोजाना अस्पताल में भर्ती होने वालों, आईसीयू में रखे जाने वालों और मरने वालों की संख्या में गिरावट हो रही है लेकिन महापौर ने कहा कि अधिकारी शहर को फिर से खोलने पर विचार करें उससे पहले ऐसी प्रगति जारी रहनी चाहिए. महापौर ब्लासियो ने सोमवार को अपनी नियमित प्रेस वार्ता में कहा, ‘दोबारा खोलने की बात करें तो स्पष्ट रूप से अभी हम इसके लिये तैयार नहीं हैं. इसलिये मेरा मानना है कि यह कहना ठीक होगा कि जून में हम संभवत: कुछ वास्तविक बदलाव कर पाएंगे वो भी तब अगर हम अपनी प्रगति जारी रख पाएं.’ उन्होंने कहा कि मई के अंत या जून की शुरुआत में हम ‘अंतर को पाटने में सक्षम हो सकेंगे.’ इस बीच गवर्नर एड्र्यू कुओमो ने घोषणा की कि तीन क्षेत्र- फिंगर लेक्स, सदर्न टीयर और मोहाक वैली रीजन्स- उन सात पैमानों को पूरा करते हैं जो राज्य की क्षेत्रीय चरणबद्ध छूट के पहले चरण को पूरा करते हैं. न्यूयॉर्क प्रांत का बंदी का मौजूदा आदेश 15 मई को खत्म हो रहा है.

#नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 57 नये मामले, कुल संख्या बढ़कर 191 हुई
नेपाल में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 57 नये मामले सामने आये, जिससे देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 191 हो गयी. देश में आज एक दिन में सबसे अधिक मामला सामने आया है. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देश में जारी लॉकडाउन का आज 50 वां दिन है. नेपाल उन देशों में शामिल है, जहां संक्रमण के सबसे कम मामले हैं और इस वायरस के कारण अब तक किसी की मौत भी नहीं हुयी है. मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि आज जो नये मामले सामने आये हैं, उनमें सबसे अधिक 39 मामले परसा जिले में हैं. इसके अलावा रूपनदेही, कपिलवस्तु एवं बारा जिलों में क्रमश: नौ, आठ एवं एक मामला है. मंत्रालय ने कहा कि इसके साथ ही देश में संक्रमित लोगों की संख्या 191 हो गयी है.

#पाक ने आने वाले हवाई यात्रियों की क्वारंटीन अवधि घटाई
कोरोना वायरस की वजह से लागू बंदिशों के बीच विदेश में फंसे अधिकाधिक नागरिकों को वापस लाने के उद्देश्य से पाकिस्तान ने, विदेश से आने वाले हवाई यात्रियों के लिये कोविड-19 जांच कराने से पहले 48 घंटे की पृथक-वास अवधि की सीमा को घटा दिया है, और अब जितनी जल्दी हो सके ऐसे यात्रियों की जांच की जाएगी. डॉन अखबार की खबर के मुताबिक, प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा फंसे हुए नागरिकों की वापसी को लेकर निर्देश देने के बाद राष्ट्रीय कमान एवं अभियान केंद्र (एनसीओसी) ने प्रांतों और स्वास्थ्य पेशेवरों से सलाह कर, आने वाले हवाई यात्रियों की जांच से पहले पृथक-वास अवधि को 48 घंटे से घटाकर यथाशीघ्र कर दिया है. अखबार के मुताबिक, यात्रियों को पृथक-वास केंद्र लेकर जाया जाएगा और जांच के नतीजे आने तक वे वहीं रहेंगे, जिसके बाद प्रांतीय स्वास्थ्य अधिकारियों के निर्देश पर उन्हें पृथकवास में रखा जाएगा या घर पर पृथक रहने को कहा जाएगा. इसमें कहा गया है कि इससे आने वाले यात्रियों की साप्ताहिक सीमा को 7000-8000 यात्रियों से बढ़ाकर 11000-12000 किया जा सकेगा.

#नेपाल के प्रधानमंत्री ने दक्षिणी सीमा पर निगरानी बढ़ाने को कहा
नेपाल में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में अचानक हुयी वृद्धि के बाद प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने अधिकारियों को भारत के साथ लगने वाली दक्षिणी सीमा पर निगरानी और बढाने का निर्देश दिया है. नेपाल के प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही निर्देश दिया कि लॉकडाउन का उचित तरीके से पालन किया जाए. ओली का यह निर्देश ऐसे समय में आया है जब देश में मंगलवार को इस हिमालयी देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 55 नये मामले सामने आये हैं. सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट की बैठक करने वाले ओली ने नेपाल में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुये अधिकारियों को भारत के साथ लगने वाली देश की दक्षिणी सीमा पर निगरानी और तेज करने के लिये कहा. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देश में जारी लॉकडाउन का आज 50 वां दिन है. नेपाल उन देशों में शामिल है, जहां संक्रमण के सबसे कम मामले हैं और इस वायरस के कारण अब तक किसी की मौत भी नहीं हुई है.

#सिंगापुर में कर्मियों की मदद में जुटे भारतीय उच्चायोग, रेस्त्रां और एक हजार परिवार
सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग एक भारतीय रेस्त्रां और करीब एक हजार भारतीय परिवारों को कोविड -19 महामारी से लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों और विदेशी नागरिकों के लिए डिब्बाबंद भोजन तैयार करने में मदद कर रहा है. सिंगापुर में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 24,671 मामले सामने आ चुके हैं. समाचार पत्र ‘द स्ट्रेट टाइम्स’ की खबर के अनुसार भारतीय उच्चायुक्त जावेद अशरफ ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये दिन-रात काम में जुटे कर्मियों के लिये डिब्बाबंद भोजन की पैकिंग में मंगलवार को मावल्ली टिफिन रेस्त्रां का हाथ बंटाया. अशरफ ने कहा कि उन्हें इस रेस्त्रां के प्रयासों के बारे में पता चला और उसकी मदद करना चाहते थे. इसके अलावा एक हजार से अधिक भारतीय परिवार कुछ गुरुद्वारों के जरिए छात्रों और विदेशी कामगारों के लिये एक सप्ताह में तीन बार भोजन बनाने और उसे पैक करने का काम कर रहे हैं.

#लॉकडाउन जल्द समाप्त किया तो होंगी और मौतें
अमेरिका के एक शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. एंथोनी फौसी ने कांग्रेस को आगाह किया है कि यदि देश में कोरोना वायरस महामारी के दौरान लॉकडाउन जल्दी हटा लिया गया तो इसके परिणाम ‘अनावश्यक दुख और मृत्यु’ के रूप में सामने आएंगे. डॉ. फौसी सीनेट के एक पैनल के समक्ष पेश होने वाले स्वास्थ्य विशेषज्ञों में शामिल हैं। उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उन प्रांतों की प्रशंसा कर रहे हैं जो लंबे लॉकडाउन के बाद फिर से खुल रहे हैं. देश में लॉकडाउन कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक के लिए लागू किया गया था. कोरोना वायरस कार्यबल के एक सदस्य डॉ. फौसी को कोविड-19 के संबंध में उठाए जाने वाले कदमों की रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है. अमेरिका में कोरोना वायरस से हजारों लोगों की जान गई है. फौसी वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से पैनल के समक्ष पेश हुए क्योंकि उन्होंने व्हाइट हाउस के एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद स्वयं को पृथक कर लिया है. डॉ. फौसी ने ‘द न्यूयार्क टाइम्स’ को जारी एक बयान में आगाह किया है कि अधिकारियों को चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन हटाने के संबंध में संघीय दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए.

#नया परीक्षण कर सकता है मानव रक्त में सार्स-कोव-2 से लड़ने वाली एंटीबॉडीज की पहचान
वैज्ञानिकों ने मंगलवार को दावा किया कि एक नया रक्त परीक्षण उन लोगों की पहचान करने में मदद कर सकता है जिनके प्लाज्मा में कोविड-19 महामारी के कारक सार्स-कोव-2 से लड़ने वाली एंटीबॉजीज होती हैं. अमेरिका के माउंट सिनाई स्थित इकाह्न स्कूल ऑफ मेडिसिन के अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार सार्स-कोव-2 आरएनए की मौजूदगी का पता लगाने वाले परीक्षणों का इस्तेमाल व्यापक रूप से कोविड-19 के निदान के लिए किया जाता है. हालांकि, वायरस से लड़ने वाली एंटीबॉडीज का पता लगाने वाला परीक्षण आबादी में संक्रमण की दर का संभवत: पता लगाने में मदद कर सकता है. पत्रिका ‘नेचर’ में प्रकाशित अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार, नया परीक्षण सार्स-कोव-2 से लड़ने वाली एंटीबॉडीज की मौजूदगी का पता लगाने में इस्तेमाल किया जा सकता है. इस नए परीक्षण में अनुसंधानकर्ताओं ने सार्स-कोव-2 के रोगियों से लिए गए रक्त के 16 प्लाज्मा और सीरम नमूनों का इस्तेमाल किया.

#हो सकता है कि कोविड-19 का टीका कभी नहीं मिले : बोरिस जॉनसन
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस के खिलाफ टीका मिलने की संभावना करीब एक साल दूर है और हो सकता है कि इसको नियंत्रित करने के लिए कभी टीका मिले ही नहीं. ब्रिटेन में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन को क्रमवार तरीके से हटाने को लेकर 50 पन्नों का नया दिशानिर्देश जारी करते हुए प्रधानमंत्री ने कोविड-19 से सुरक्षा के साथ धीरे-धीरे कारोबार को दोबारा खोलने की योजना पेश की. इसमें अर्थव्यवस्था खुलने पर सामाजिक दूरी कायम रखने और अपने विवेक का इस्तेमाल करने पर जोर दिया गया है. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘बड़े पैमाने पर टीका या इलाज में एक साल से अधिक समय बाकी है.’ उन्होंने इसके साथ ही ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और इम्पीरियल कॉलेज लंदन के वैज्ञानिकों द्वारा इलाज खोजने के लिए किए गए काम को रेखांकित किया. उन्होंने कहा, ‘सबसे खराब परिस्थिति में सकता है कि हमें कभी टीका मिले ही नहीं. इसलिए हमारी योजना ऐसी परिस्थिति से निपटने की होनी चाहिए ताकि सभी काम करने के साथ संक्रमण के नतीजों से बचा जा सके.’

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts