सऊदी अरब में फिलहाल लोगों को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक घरों से बाहर निकलने की इजाजत है, जो रमजान के अंत तक जारी रहेगी. मक्का शहर में पूर्ण प्रतिबंध जारी है.
कोरोना वायरस संक्रमण का असर त्यौहारों पर भी दिख रहा है. इन दिनों रमजान का महीना चल रहा है और महीने का अंत ईद उल फितर के साथ होना है. ऐसे में सऊदी अरब ने ईद के मौके पर देश में 5 दिनों तक पूरी तरह लॉकडाउन का ऐलान किया है. देश में 23 मई से 27 मई तक 5 दिनों के लिए पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा.
सऊदी में फिलहाल सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक लोगों को घरों से बाहर निकलने की इजाजत है जो ईद से पहले तक जारी रहेगी. सऊदी में 23 मई से 27 मई तक ईद के मौके पर 5 दिन की छुट्टी रहेगी.
एएनआई ने सऊदी की सरकारी न्यूज एजेंसी के हवाले से बताया, “कोरोना वायरस से जुड़े सभी प्रतिबंध रमजान के अंत तक जारी रहेंगे. रमजान 30 और शव्वाल 4 (23-27 मई) के बीच किसी भी गतिविधि पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा.”
Pakistan Occupied Kashmir (POK): Traders of the NLI market in Gilgit-Baltistan region say they are being discriminated against by local administration. A trader says, "All other markets are open but we have been forced to stay closed. Are we not humans? Don't we have children?". pic.twitter.com/053vXyBlS7
— ANI (@ANI) May 13, 2020
मक्का में पहले से पूर्ण लॉकडाउन
ऐतिहासिक मक्का शहर में पहले से ही पूरी तरह लॉकडाउन है, जो आगे भी जारी रहेगा. अकेले इस शहर में ही 9 हजार से ज्यादा केस आ चुके हैं. देश में ये शहर कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है. सऊदी सरकार लगातार देश में लोगों से सोशल डिस्टैंसिंग और लॉकडाउन से जुड़े नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील कर रही है.
Delhi: A special train carrying passengers from Sabarmati railway station (Gujarat) reaches New Delhi Railway Station (NDLS). Railways had resumed services of 15 pairs of special air-conditioned trains yesterday. pic.twitter.com/AunuCjhKSI
— ANI (@ANI) May 13, 2020
सऊदी अरब में भी लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. देश में मंगलवार 12 मई को 1,900 नए मामले सामने आए जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 264 हो चुकी है. देश में अब तक 15,000 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में अब तक लगभग 43 हजार केस सामने आ चुके हैं.
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।