गृह मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की कैंटीनों पर अब सिर्फ स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री होगी। 01 जून 2020 से देशभर की सभी CAPF कैंटीनों पर यह लागू होगा।
नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘आत्मनिर्भर भारत’ के मंत्र को आगे बढ़ाते हुए बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा कि केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की कैंटीन में एक जून से केवल स्वदेश निर्मित वस्तुओं की ही बिक्री होगी। गृह मंत्रालय के मुताबिक, करीब दस लाख सीएपीएफ के जवानों के परिवार के 50 लाख सदस्य स्वदेश निर्मित उत्पादों का इस्तेमाल करेंगे।
कल माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने और लोकल प्रोडक्ट्स (भारत में बने उत्पाद) उपयोग करने की एक अपील की जो निश्चित रूप से आने वाले समय में भारत को विश्व का नेतृत्व करने का मार्ग प्रशस्त करेगी। pic.twitter.com/KlYD9Z7UVt
— Amit Shah (@AmitShah) May 13, 2020
अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘इसी दिशा में आज गृह मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की कैंटीनों पर अब सिर्फ स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री होगी। 01 जून 2020 से देशभर की सभी CAPF कैंटीनों पर यह लागू होगा। इससे लगभग 10 लाख CAPF कर्मियों के 50 लाख परिजन स्वदेशी उपयोग करेंगे।’
अमित शाह ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा कि ‘कल माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने और लोकल प्रोडक्ट्स (भारत में बने उत्पाद) उपयोग करने की एक अपील की जो निश्चित रूप से आने वाले समय में भारत को विश्व का नेतृत्व करने का मार्ग प्रशस्त करेगी।’
अमित शाह ने कहा कि ‘मैं देश की जनता से भी अपील करता हूं कि आप देश में बने उत्पादों को अधिक से अधिक उपयोग में लायें व अन्य लोगों को भी इसके प्रति प्रोत्साहित करें। हर भारतीय अगर भारत में बने उत्पादों (स्वदेशी) का उपयोग करने का संकल्प ले तो पांच वर्षों में देश का लोकतंत्र आत्मनिर्भर बन सकता है।’
We were expecting after 6mnths of hiatus¬ being able to garner any support internationally Pak would try to do some extra actions to try to draw attention back to Kashmir. We're prepared to tackle any incident.We've strong counter-infiltration&counter-terrorist grid:Army Chief pic.twitter.com/q98TRGOLv3
— ANI (@ANI) May 13, 2020
लोकल के लिए वोकल रहे हर देशवासी- पीएम मोदी
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (12 मई) को रात 8 बजे अपने संबोधन में कोरोना संकट के बीच देशवासियों को आत्मनिर्भरता का बड़ा मंत्र दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे ‘लोकल के लिए वोकल’ बनने का प्रयास करें। पीएम मोदी ने कहा कि न सिर्फ लोकल खरीदें बल्कि लोकल का प्रचार करें, लोकल के लिए वोकल बनें। उन्होंने कहा कि न सिर्फ लोकल प्रोडक्ट्स खरीदने हैं, बल्कि उनका गर्व से प्रचार भी करना है। मुझे विश्वास है मेरा देश ऐसा कर सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस बड़े ब्रांड को आज आप जानते हैं वो कभी लोकल ही था, लेकिन जब वहां लोगों ने उस पर गर्व करना शुरू किया तो ये लोकल से ग्लोबल बन गया। लोकल से ग्लोबल बनने का यह बड़ा अवसर, इसलिए लोकल के लिए वोकल रहें।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।