बुमराह पिछले चार साल से टीम इंडिया के नंबर वन तेज गेंदबाज बने हुए है. तीनों ही फॉर्मेट में बुमराह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
कोरोना वायरस की वजह से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं हो रहा है. हालांकि इस दौरान खेल से जुड़े दूसरे कामकाज चल रहे हैं. बीसीसीआई इस साल अर्जुन अवार्ड्स के लिए जसप्रीत बुमराह का नाम भेज सकती है. बुमराह पिछले साल भी अर्जुन अवार्ड की रेस में शुमार थे, लेकिन वह जडेजा से पिछड़ गए थे. वहीं इस साल महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड में टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बनाई थी. शानदार प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई शिखा और दीप्ति का नाम इस साल अर्जुन अवार्ड के लिए भेज दिए गए हैं.
https://twitter.com/Jaspritbumrah93/status/1253596280464367616
बुमराह पिछले चार साल में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह के अलावा सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का नाम भी आगे बढ़ाया जा सकता है. धवन 2018 में नॉमिनेट होने के बावजूद अवार्ड हासिल करने से चूक गए थे.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ”पिछले साल पुरूष वर्ग में से बुमराह, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी के नाम भेजे गए थे.” लेकिन सीनियर होने और टीम इंडिया के लिए पिछले कई सालों से शानदार प्रदर्शन करने के लिए जडेजा को यह अवार्ड दिया गया.
शिखा और दीप्ति के नाम भेजे गए
26 साल के बुमराह ने 14 टेस्ट में 68 विकेट, 64 वनडे में 104 विकेट और 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 59 विकेट हासिल किये हैं. सूत्र ने कहा, ”वह निश्चित रूप से बेहतरीन उम्मीदवार हैं. वह आईसीसी के नंबर एक रैंकिंग के गेंदबाज थे. वह एकमात्र एशियाई गेंदबाज हैं जिसने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज में पांच-पांच विकेट झटके हैं.”
https://twitter.com/Jaspritbumrah93/status/1244546048967626752
एक सूत्र ने कहा कि शिखा और दीप्ति का इस विश्व कप में प्रदर्शन शानदार रहा था और इसके अलावा पिछले साल भी इन दोनों ने अच्छा किया था इसलिए इनके नाम अधिकारियों को भेज दिए हैं. सूत्र ने कहा, “हां, क्रिकेट संचान टीम द्वारा अधिकारियों को शिखा और दीप्ति के नाम सुझाए गए हैं. इन दोनों ने आस्ट्रेलिया में हुए टी-20 विश्व कप में ही अच्छा नहीं किया था, बल्कि पिछले सीजन से यह दोनों लगातार अच्छा कर रही हैं. ये दोनों नाम अधिकारियों के भेज दिए गए हैं और एक बार मंजूरी मिल गई तो संभवता अर्जुन अवार्ड के लिए मंत्रालय को भी भेज दिए जाएंगे.”
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।