नई दिल्ली. देश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 78 हजार से ज्यादा हो गई। बुधवार को 3725 केस सामने आए। महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां लगातार पांचवें दिन एक हजार से ज्यादा मरीज मिले। बुधवार को 1495 संक्रमित मिले। इधर, 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 1946 मरीज ठीक हुए। यह एक दिन में मरीजों के स्वस्थ होने की सबसे बड़ी संख्या है।
इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा 1905 मरीज मंगलवार को ठीक हुए थे। 11 मई को 1579, 10 मई को 1669, 9 मई को 1414 और 8 मई को 1111 लोग स्वस्थ हुए थे।
महाराष्ट्र में लगातार पांचवें दिन 1 हजार से ज्यादा केस
महाराष्ट्र में 12 मई को 1026, 11 मई को 1230, 10 मई को 1943 और 9 मई को 1165 संक्रमित मिले थे। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 74 हजार 281 कोरोना संक्रमित हैं। 47 हजार 480 का इलाज चल रहा है। 24 हजार 386 ठीक हो चुके हैं, जबकि 2415 मरीजों की मौत हुई है।
Bihar: Liquor bottles were recovered from the car of Baxur MLA Sanjay Kr Tiwari.He says,"my car is used in distributing ration,today it had gone to distribute ration in Jagdishpur. I'm surprised how my car reached Simri.I'm yet to speak with workers who went to distribute ration" pic.twitter.com/mgAy4m9D3d
— ANI (@ANI) May 14, 2020
कोरोना के लिए पीएम केयर्स फंड से राशि जारी
पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट द्वारा कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 3100 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। इसमें से 2 हजार करोड़ रुपए वेंटिलेटर खरीदने के लिए रखे जाएंगे, जबकि प्रवासी मजदूरों पर एक हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इधर, लॉकडाउन की वजह से फंसे लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए शुरू की गई स्पेशल ट्रेनों में 22 मई से वेटिंग टिकट भी जारी होंगे।
स्लीपर के लिए 200 तक वेटिंग रहेगी
रेलवे के मुताबिक, इन ट्रेनों के फर्स्ट एसी के लिए 20, एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 20, सेकंड एसी के लिए 50, थर्ड एसी के लिए 100, एसी चेयरकार के लिए 100 और स्लीपर के लिए 200 तक वेटिंग रहेगी।
642 श्रमिक ट्रेनों से 8 लाख लोग घर पहुंचे
इस बीच, केंद्र ने बुधवार को जानकारी दी कि भारतीय रेलवे ने पूरे देश में अब तक 642 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाईं हैं। इससे करीब 7.90 लाख यात्रियों को उनके गृह राज्यों में पहुंचाया गया।
Maharashtra: Around 1428 people left from Nashik in a 'Shramik special train' for Rewa in Madhya Pradesh, yesterday. pic.twitter.com/ko5xP385cd
— ANI (@ANI) May 13, 2020
वंदे भारत मिशन के तहत 8 हजार से ज्यादा भारतीय लौटे
वंदे भारत मिशन के तहत अब तक आठ हजार से ज्यादा नागरिकों को वापस लाया जा चुका है। सरकार ने 7 मई को यह मिशन शुरू किया था। वंदे भारत मिशन को दो फेज में चलाया जाना है। पहला फेज 15 मई को खत्म हो रहा है। दूसरा फेज 16 मई से शुरू होगा।
कोरोना अपडेट्स
- महाराष्ट्र में शुक्रवार से शराब की होम डिलीवरी शुरू हो जाएगी। बुधवार को राज्य के आबकारी विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया। सरकार ने शराब दुकानों पर हो रही भीड़ को देखते हुए ही मंगलवार को होम डिलेवरी की मंजूरी दी थी।
- बीते 24 घंटे में सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के 57 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले। इसमें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 41, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 3 और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 13 जवान हैं।
- छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ने दसवीं और बारहवीं के बाकी बचे विषयों की परीक्षा न कराने का फैसला लिया है। इंटरनल असेसमेंट के हिसाब से छात्रों को इन विषयों में अंक दिए जाएंगे।
- गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के सभी कैंटीन में 10 लाख जवानों के लिए 1 जून से सिर्फ स्वदेशी प्रोडक्ट बिकेंगे। हर साल इन कैंटीन से 2800 करोड़ का सामान खरीदा जाता है।
- गुजरात के नडियाद में सैलून में काम करने वाले वर्कर पीपीई किट पहनकर ग्राहकों के बाल काट रहे हैं। ताकि ग्राहकों के साथ वह भी संक्रमण की चपेट में न आएं।
Tripura: A 'Shramik special train' carrying 1166 passengers from Bengaluru (Karnataka) reached Agartala, yesterday. pic.twitter.com/I2SUhwTTgP
— ANI (@ANI) May 13, 2020
- महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1495 नए केस, जबकि 54 की मौत हुई
- कोरोना से लड़ाई के लिए पीएम केयर्स फंड से 3100 करोड़ रु. जारी
- रेलवे स्पेशल ट्रेनों के लिए 22 मई से वेटिंग टिकट जारी करेगा
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।