निफ्टी भी 116 अंक की गिरावट के साथ 9,695 पर कारोबार कर रहा है.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार की ओर से आर्थिक पैकेज की घोषणा का कुछ खास असर बाजार पर नहीं दिखा है. गुरुवार को शेयर बाजार लाल रंग के निशान के साथ खुले हैं. सुबह बाजार खुलते ही कारोबार में नरमी नजर आने लगी है. बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 404 अंक की की गिरावट के साथ 31,604 पर कारोबार कर रहा है. नरमी का माहौल दूसरे बाजारों में भी है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 116 अंक की गिरावट के साथ 9,695 पर कारोबार कर रहा है.
उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए किए गए आर्थिक पैकेज की घोषणाओं के बाद कहा कि यह उद्यमियों को लंबे समय तक सशक्त बनाने का काम करेगी और उनकी प्रतिस्पर्धा की भावना भी मजबूत होगी.
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।