बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और बुधवार को 359 नए केस सामने आए थे।
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के पंजे में फंसी दिल्ली से जुड़ी एक और बुरी खबर सामने आई है। दिल्ली की रोहिणी जेल का एक कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कैदी को आंत से जुड़ी कोई समस्या थी और उसका 10 मई को ऑपरेशन किया गया था। रोहिणी जेल के एक अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस के लिए भी उसकी जांच की गई थी जिसका नतीजा बुधवार को आया था। जेल के 20 अन्य कैदियों और 5 स्टाफ को क्वॉरन्टीन किया गया है।
रेलवे कर्मचारियों के अथक परिश्रम से भारतीय रेल 800 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों द्वारा अभी तक 10 लाख कामगारों को परिवार सहित घर पहुंचाया है।
मुझे अपने कर्मचारियों पर गर्व है कि इस विश्वव्यापी संकट में भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए वह नागरिकों की सेवा में पूरी निष्ठा से कार्यरत है। pic.twitter.com/auWFmSMxNu
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 14, 2020
बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और बुधवार को 359 नए केस सामने आए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली में आए नए मामलों के बाद अब कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 7998 तक पहुंच गया। बुधवार को ही दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से 20 लोगों की मृत्यु हुई है और मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 106 तक पहुंच गया है।
हालांकि दिल्ली में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है, बुधवार को ही 346 लोग ठीक हुए हैं और ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2858 हो गया है। अब दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले 5034 हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामले उन्हीं जगहों से आ रहे हैं जो पहले से कंटेनमेंट जोन घोषित हैं। पूरी दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 81 रह गयी है, 10 दिन पहले तक यह आंकड़ा 100 के करीब था।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।