जिन इलाकों में कोरोना वायरस के मामले नहीं हैं वहां दुकानें भी खोली जाएंगी.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) के बीच आपने शराब की दुकानों में लोगों की भीड़ देखी ही होगी. इसी कारण कई राज्य सरकारों ने अपने स्थानीय शराब की दुकानों को बंद करने या फिर कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया था. भीड़ की समस्या से निबटने के लिए शराब की होम डिलीवरी आज से शुरू हो रही है.
Delhi Transport Corporation (DTC) has started bus shuttle services for railway passengers arriving at New Delhi Railway Station, amid #CoronaLockdown. The passengers are dropped off at Shivaji Stadium and Ambedkar Stadium from where they are given further change over of transport pic.twitter.com/Q3RnrhWy0g
— ANI (@ANI) May 15, 2020
सुबस 10 बजे से शुरू होगी होम डिलीवरी
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में शराब को लेकर भारी भीड़ को देखते हुए सभी दुकानें बंद कर दी थी. लेकिन अब सरकार ने शराब की होम डिलीवरी को मंजूरी दे दी है. राज्य सरकार ने अपने नए आदेश में कहा है कि 15 मई सुबह 10 बजे से महाराष्ट्र में शराब की होम डिलीवरी शुरू हो जाएगी. जिन इलाकों में कोरोना वायरस के मामले नहीं हैं वहां दुकानें भी खोली जाएंगी.
इन नियमों का रखना होगा ख्याल
सरकार के निर्देश के अनुसार दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई है कि डिलीवरी के लिए 10 से ज्यादा लोगों को न रखा जाए. एक बार में कोई भी डिलीवरी बॉय 24 से ज्यादा बोतलें नहीं लेकर जाएंगे.
मेरा घर झांसी में है, मेरा ढाई साल का बच्चा रो रहा और बस यही कह रहा कि मम्मी घर पर आ जाओ।हम पैदल चले जाएंगे,बस हमें रोके ना। कुछ साधन नहीं दे रहें तो पैदल तो जाने दो।यहां इंतजार करते हुए दो महीने हो गए मेरा बच्चा भूखा है वो कुछ खा नहीं रहा है: प्रवासी मज़दूरों में एक महिला बबीता https://t.co/b8Olo8hS6v pic.twitter.com/Lvh3I86K1G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2020
उल्लेखनीय है कि देश में लॉकडाउन 3 के दौरान सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने की इजाजत दी थी. लेकिन अचानक शराब की दुकानों के बाहर सैकड़ों की भीड और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर कई राज्यों ने दोबारा दुकानें बंद कर दी थी. दिल्ली सरकार ने भीड़ को काबू में करने के लिए शराब की बोतलों पर 70 प्रतिशत कोरोना टैक्स भी लगा दिया.
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें