कोरोना देश में: भारत में कोरोना वायरस के मामले 80 हजार के पार पहुंच गए हैं

देश में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। यह मामले 80 हजार के पार पहुंच चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी 81970 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इसमें से 2649 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में 8470 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 115 की मौत हुई है। इसके अलावा दुनियाभर में इससे संक्रमित लोगों की मौत का आंकड़ा तीन लाख के पार हो गया। अब तक इस महामारी की चपेट में 44.85 लाख से ज्यादा लोग आ चुके हैं। गुरुवार रात तक विश्व में कुल 44,89,482 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से मरने वालों की संख्या 3,01,024 हो गई। हालांकि इनमें से 16,88,943 लोग इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं।

– भारत में कोरोना वायरस के मामले 80 हजार के पार पहुंच गए हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के मामले 81970 हैं और 2649 की मौत हुई है।

– अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा कहर यूरोप के देशों पर पड़ा है। पूरे यूरोप में अब तक 17,17,334 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 1,58,672 की मौत हो गई है। महाद्वीप में सर्वाधिक मामले स्पेन में 2,72,646 हैं जिनमें से 27,321 की मृत्यु हो चुकी है।

 

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts