आर्थिक पैकेज के ऐलान की दूसरी किस्त के बाद शेयर बाजार शुक्रवार बढ़त के साथ खुला, लेकिन तेजी बकरकार नहीं रह पाई। 30 शेयरों वाला बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 173.39 अंकों की तेजी के साथ 31,296.28 पर खुला तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 38.8 अंकों की बढ़त के साथ 9371.90 पर खुला।
हालांकि, कुछ ही देर बाद बाजार में गिरावट का दौर शुरू हो गया। सुबह 10 बजे सेंसेक्स करीब 250 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था तो निफ्टी भी 60 अंक नीचे था।
Sensex slips by 111.77 points, currently at 31,011.12. Nifty slips by 23.20 points, currently at 9,119.55. pic.twitter.com/8inW9F1mzX
— ANI (@ANI) May 15, 2020
घरेलू निवेशकों की धारणा कमजोर होने के बीच एमएंडएम, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर घाटे में कारोबार कर रहे थे। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार निवेशकों को डर है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की हाल में आर्थिक पैकेज की घोषणाएं तुरंत मांग को बढ़ावा नहीं दे सकती हैं, और इसलिए फिलहाल तेजी से आर्थिक सुधार की उम्मीद नहीं है।
सुबह करीब 10 बजे बीएसई पर केवल टाटा स्टील, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी और हिन्दुस्तान यूनीलीवर के शेयर ही हरे निशान में थे अन्य सभी शेयरों में गिरावट दिखी। बीपीसीएल, हिंडाल्को, टाटा स्टील, ओएनजीसी, ब्रिटेनिया के शेयर टॉप गेनर्स हैं तो महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, इन्फ्राटेल, हीरो मोटो कॉर्प, मारुति एचसीएलटेक टॉप लूजर्स हैं।
ट्रंप के बयान का असर
एशिया के दूसरे बाजारों में भी गिरावट का दौर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि निवेशक चीन को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति के ताजा रुख से सचेत हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस को लेकर चीन से रिश्ते खत्म करने की बात कही है।
पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 885.72 अंक या 2.77 प्रतिशत टूट कर 31,122.89 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने गुरुवार को पूंजी बाजार से 2,152.52 करोड़ रुपए निकाले।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें