महाराष्ट्र में कोरोना के 1576 नए मरीज, देश में अब तक 85 हजार से ज्यादा केस
उ.प्र. के औरैया में सड़क हादसे में 24 से भी अधिक गरीब प्रवासी मज़दूरों की मौत पर अवर्णनीय दुख। घायलों के लिए दुआएं। सब कुछ जानकर.. सब कुछ देखकर भी…मौन धारण करनेवाले हृदयहीन लोग और उनके समर्थक देखें कब तक इस उपेक्षा को उचित ठहराते हैं।ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं:अखिलेश यादव pic.twitter.com/xkAXKoocHf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2020
चीन से ज्यादा भारत में कोरोना के मरीज पाए गए हैं. भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 85,784 पर पहुंच गई है. चीन में अब तक 84,031 कोरोना के मामले प्रकाश में आए हैं.
मुंबई पुलिस में एएसआई मधुकर माने की कोरोना से मौत हो गई है. वह पिछले 15 दिनों से छुट्टी पर थे. कोरोना से अब तक मुंबई में 7, नासिक में एक, शोलापुर में एक और पुणे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो चुकी है.
Delhi: A special passenger train, carrying passengers from Ahmedabad arrived at New Delhi railway station today. Vijaylakshmi, a passenger says,"I am very happy due to the train service. I was stuck in Ahmedabad. My children are waiting outside for me.Meeting them after 2 months" pic.twitter.com/3l4FdYLBP5
— ANI (@ANI) May 16, 2020
भोपाल (Bhopal) में पुलिस ने 71 जमातियों को गिरफ्तार (Arrest) किया है. इनमें से 35 को जेल भेज दिया गया है. वहीं बाकी के 36 लोगों के वीजा की जांच की जा रही है. जेल भेजे गए जमातियों में 30 विदेशी और 5 भारतीय शामिल हैं. जमातियों को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इन पर लॉकडाउन उल्लंघन (Lockdown Violation) सहित अन्य मामलों में शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में केस दर्ज है. जब कोर्ट में इन्हें पेश किया गया तो जज ने अपने चैम्बर से निकलकर कोर्ट के बाहरी कंपाउंड में सुनवाई की.
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें