Facebook ने: Giphy को 3040 करोड़ रुपये में खरीदा

Facebook ने एनिमेटेड इमेज लाइब्रेरी Giphy को खरीद लिया है. ये सौदा 40 करोड़ डॉलर (करीब 3040 करोड़ रुपये) में हुआ है. Giphy वीडियो क्लिप्स की लाइब्रेरी और एनिमेटेड इमेज जिन्हें GIF के नाम से जाना जाता है उसकी बहुत बड़ी लाइब्रेरी है.

नई दिल्ली. दुनिया का बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) ने अपने ब्लॉग के जरिए बताया कि कंपनी ने Giphy को खरीद लिया है. फेसबुक ने बताया कि Giphy को Instagram के साथ जोड़ा जाएगा. फेसबुक ने 100 से ज्यादा Giphy के कर्मचारियों को अपने साथ जोड़ा है. Facebook पहले से ही Giphy की लाइब्रेरी को अपने मैसेजिंग प्रोडक्ट पर यूज करता है. आपको बता दें कि Giphy अलग-अलग प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर, टिकटॉक, फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम में यूजर्स को इंटरेक्टिव GIF और छोटी-छोटी वीडियो प्रोवाइड करती है.

आइए जानें डील से जुड़ी बड़ी बातें

फेसबुक ने बाताया कि  Giphy के 100 से ज्यादा कर्मचारियों को भी अपने साथ जोड़ा है. कंपनी का कहना है कि अब यूजर्स मैसेज और स्टोरीज के लिए आसानी से GIF और stickers खोज पाएंगे. आपको बता दें कि Giphy का 50 प्रतिशत से ज्यादा ट्रैफिक फेसबुक प्लेटफॉर्म से आता है.इसमें से आधा ट्रेफिक अकेल इंस्टाग्राम से है.

फेसबुक ऐप, मैसेंजर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप में लंबे समय से Giphy के एप्लिकेशन प्रोग्राम इंटरफ़ेस का इस्तेमाल हो रहा है. फेसबुक ने साल 2015 में Giphy का अधिग्रहण करने का प्रयास किया. लेकिन उस समय Giphy ने कई अलग-अलग सोशल मीडिया कंपनियों के साथ डील की हुई थी. इसीलिए फेसबुक के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया.

फेसबुक ने Giphy को ऐसे में खरीदा है जब कई रेग्युलेटर और अटॉर्नी जनरल उसकी जांच कर है. सेन एलिजाबेथ वारेन, डी-मास जैसे कुछ सांसदों ने बड़े विलय पर प्रतिबंध लगाने को कहा है.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts