वानखेड़े स्‍टेडियम: कोरोना वायरस से जंग में-वानखेड़े स्‍टेडियम का इस्‍तेमाल

कोरोना वायरस (CoronaVirus) के कारण इस वक्‍त पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. इस वायरस के प्रकोप के कारण लगातार लोग संक्रमित भी हो रहे हैं, वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है.

के कारण इस वक्‍त पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. इस वायरस के प्रकोप के कारण लगातार लोग संक्रमित भी हो रहे हैं, वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. देश की ही बात करें तो सबसे ज्‍यादा मामले महाराष्‍ट्र में ही सामने आए हैं. वहीं महाराष्‍ट्र में भी मुंबई में सबसे ज्‍यादा केस सामने आए हैं. ऐसे में सरकार और स्‍थानीय प्रशासन को लगातार कुछ न कुछ नई व्‍यवस्‍थाएं करनी पड़ रही हैं. अब देश और दुनिया का जाना माना स्‍टेडियम यानी वानखेड़े स्‍टेडियम (Wankhede Stadium) की भी मदद ली जाएगी. इसके लिए एक पत्र लिखा गया है.

बृहनमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने शुक्रवार को मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) को निर्देश दिया कि वह वानखेड़े स्टेडियम की कुछ सुविधाओं को उन्हें सौप दे, जिससे इसका इस्तेमाल कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई में किया जा सके. बीएमसी की सहायक नगर आयुक्त चंदा जाधव ने पत्र लिख कहा, ‘होटल, लॉज, क्लब, कॉलेज, प्रदर्शनी केंद्र, शयनगृह, जिमखाना, बैंक्वेट हॉल को तत्काल प्रभाव से सौंप दिया जाना चाहिए.

चंदा जाधव ने कहा, इन परिसरों का इस्तेमाल कोविड-19 के खिलाफ लड़ रहे आपातकालीन सेवाओं से जुड़े लोगों और इस महमारी के चपेट में आने वालों के लिए होगा. उन्होंने इस आदेश को ना मानने पर एमसीए के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दी. एमसीए शीर्ष परिषद के एक सदस्य ने कहा कि वायरस के प्रकोप से निपटने में अधिकारियों की मदद करने में क्रिकेट संस्था को को काई परेशानी नहीं है. एमसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें शुक्रवार की सुबह पत्र मिला है. इस परिसर में मुख्य स्टेडियम के अलावा बीसीसीआई कार्यालय, एमसीए लाउंज, गरवारे क्लब हाउस शामिल हैं. एमसीए लाउंज एक बैंक्वेट हॉल है, जबकि गरवारे क्लब हाउस में 50 से अधिक कमरे के अलावा कुछ हॉल हैं. मुंबई देश में इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित शहर है जहां कोविड-19 की चपेट में 17,512 लोग आ चुके है.

(पीटीआई इनपुट)

 

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts