टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल के कहा कि कप्तान विराट कोहली इतनी शोहरत मिलने के बाद भी बहुत
विनम्र हैं। वे व्यक्तिगत सफलता पर ध्यान देने की जगह पूरी टीम को साथ लेकर चलते हैं। चहल ने स्टार स्पोर्ट्स के
शो क्रिकेट कनेक्टेड में यह बात कही।
https://twitter.com/BCCI/status/1260452628145848322
आईपीएल में कोहली की बेंगलुरु टीम की ओर खेलने से पहले चहल ने कहा कि मैं पिछले 6 साल से विराट के साथ
खेल रहा हूं। इन सालों में उन्होंने अपना रूटीन, खाने-पीने की आदतें पूरी तरह बदल दी हैं। अगर कोई भी खिलाड़ी
उनके रूटीन का 30 फीसदी भी अपनी जिंदगी में अपना लेता है तो वह सफल क्रिकेटर बन जाएगा।
इस स्पिनर ने कहा कि मुझे पता है उन्हें जिम जाना बहुत पसंद है। वेट ट्रेनिंग के दम पर ही उन्होंने खुद को फिट
रखा है। मैं उनसे सीखना चाहता हूं। कोहली जब 18-19 साल के थे, मैं तब से उन्हें देख रहा हूं। लेकिन 2012-13 के
बाद से उन्होंने खुद में जो बदलाव किए हैं। वे वाकई शानदार हैं।
https://twitter.com/BCCI/status/1247395762943610880
चहल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वे अक्सर टिकटॉक पर अपने वीडियो शेयर करते हैं। उनकी इसी आदत
हाल ही में कोहली ने टांग खींची थी। उन्होंने आरसीबी के अपने साथी खिलाड़ी एबी डीविलियर्स से इंस्टाग्राम पर लाइव
चैट के दौरान चहल को मसखरा बताया था। तब कोहली ने डीविलियर्स से कहा था- तुमने(डीविलियर्स) टिकटॉक पर चहल के वीडियो देखे हैं? अगर नहीं देखे हैं तो, तुम्हें जरूर देखना चाहिए। तुमको यकीन नहीं होगा कि ये वही खिलाड़ी है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा है और उसकी उम्र 29 साल है। ये बिल्कुल मसखरा है।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें