खुफिया इनपुट के बाद सुरक्षा बलों ने शनिवार देर रात इलाके में एक मकान को घेरा था. इस मकान में सुरक्षा बलों को आतंकियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी.
डोडा: रविवार सुबह आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया. सूचना है कि सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को भी घेर लिया है. आतंकियों से यह मुठभेड़ बताती है कि पाक परस्त आतंकी संगठन खासकर हिजबुल मुजाहिदीन इस इलाके में फिर से अपने पैर जमाने की फिराक में है. लगभग एक दशक के बाद इस इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ देखने में आई है. सूत्रों के मुताबिक खुफिया इनपुट के बाद सुरक्षा बलों ने शनिवार देर रात इलाके में एक मकान को घेरा था. इस मकान में सुरक्षा बलों को आतंकियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी.
Cyclone #Amphan is likely to make landfall in between Sagar Islands (West Bengal) & Hatiya Islands (Bangladesh) during the afternoon/evening of May 20 as a very severe cyclonic storm: HR Biswas, Director of IMD Bhubaneswar pic.twitter.com/LZGQHGorgc
— ANI (@ANI) May 17, 2020
प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ वाली जगह पर हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी छिपे हुए हैं. माना जा रहा है कि इनमें से एक आतंकी कश्मीर का है. रिपोर्ट के मुताबिक सेना और आतंकियों के बीच ये मुठभेड़ डोडा के गुडुना इलाके में हो रही है. दोनों ओर से जोरदार गोलीबारी हो रही है. सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की फायरिंग का माकूल जवाब दे रही है. आतंकी घरों की आड़ लेकर छिपे हुए हैं. गौरतलब है कि कोरोना लॉकडाउन की शुरुआत के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान परस्त आतंकी बड़ी वारदात करने की फिराक में हैं.
ओडिशा: #अम्फान चक्रवात से पूर्व, राहत व बचाव कार्य के लिए राज्य के बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, पुरी, जगतसिंहपुर, जाजपुर और मयूरभंज जिलों में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की 10 टीमें तैनात की गई हैं। दृश्य जिला भद्रक से। pic.twitter.com/F5ysusHFUm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2020
खुफिया इनपुट के मुताबिक आतंकी पाकिस्तान सेना और हुक्मरानों की शह पर राज्य के उन इलाकों में फिर से अपने पैर जमाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं, जहां से आतंकवाद को खत्म किया जा चुका है. इनमें डोडा, किश्तवाड़ और रामबन इलाका शामिल हैं. हिजबुल मुजाहिदीन के स्थानीय प्रमुख रियाज नाइकू के मुठभेड़ में मारे जाने के अगले ही दिन सुरक्षा बलों ने डोडा से इसी संगठन के एक आतंकी को गिरफ्तार किया था, जो आतंकियों के लिए मदद जुटाने का काम करता था. गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान रकीब आलम के तौर पर हुई थी, जो स्वांदा गांव का रहने वाला था. इसके अलावा किश्तवाड़ में भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच कई मुठभेड़ें हो चुकी हैं.
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें