अनन्या पांडे: सो पॉजिटिव’ पहल को मिल रहा समर्थन

अनन्या की पहल के बाद इंस्टाग्राम ने ट्रोल और बुलिंग के खिलाफ नया फीचर लॉन्च किया है. एंटी-बुलिंग फीचर के साथ एक और फीचर उपयोगकर्ता को दिया गया है.

मुंबई: सकारात्मकता फैलाने और सोशल मीडिया बुलिंग से निपटने के लिए अनन्या पांडे और उनकी पहल ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है. उनकी इस पहल ने ट्रोलर और बुलिंग करने वालों को एक बार फिर मुंह तोड़ जवाब दे दिया है. अनन्या की पहल के बाद इंस्टाग्राम ने ट्रोल और बुलिंग के खिलाफ नया फीचर लॉन्च किया है. एंटी-बुलिंग फीचर के साथ एक और फीचर उपयोगकर्ता को दिया गया है.

https://twitter.com/ananyapandayy/status/1234400245917741057

इसके जरिए उपयोगकर्ता को एक साथ बड़ी संख्या में ट्रोल कमेंट्स डिलीट करने में मदद मिलेगी. इससे उपयोगकतार्ओं के लिए प्लेटफॉर्म को सकारात्मक रखा जा सकेगा. इस फीचर ने वैश्विक स्तर पर की गई पहल ‘सो पॉजिटिव’ और स्वच्छ सोशल मीडिया को उसके लक्ष्य के अधिक करीब पहुंचा दिया है. इस स्टेप का स्वागत करते हुए अनन्या ने अपने हैंडल पर साझा किया, ‘इंस्टाग्राम के नए फीचर को देखकर खुशी हो रही है. इसने निश्चित रूप से हमें सो पॉजिटिव ऑनलाइन समुदाय के हमारे लक्ष्य के एक कदम ओर करीब पहुंचा दिया है.’

https://twitter.com/ananyapandayy/status/1247542891733368833

‘सो पॉजिटिव’ ने अपने सोशल मीडिया पर इस पूरी प्रक्रिया को मैन्युअली करने का तरीका भी साझा किया है. बता दें कि अनन्या पांडे द्वारा शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य सोशल मीडिया बुलिंग के बारे में जागरूकता पैदा करना और फैलाना है.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts