Lockdown 4.0: केंद्र सरकार ने 14 दिन के लिए और बढ़ाया लॉकडाउन, 31 मई तक रहेगा जारी
तमिलनाडु में लॉकडाउन को बढ़ाकर 31 मई तक करने का फैसला किया गया है. मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कहा कि कुछ और रियायतें दी गई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक राज्य में 10585 मामले सामने आ चुके हैं.
महाराष्ट्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए राज्य में 31 मई तक लॉकाडाउन बढ़ा दिया है. महाराष्ट्र से पहले पंजाब सरकार भी 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला ले चुकी है.
Tamil Nadu: Migrant workers in huge numbers were seen outside the Jawaharlal Nehru Indoor Stadium in Chennai today amid #COVID19 lockdown. Workers had gathered at the stadium to board buses to the Chennai Central railway station to board a 'Shramik Special' train to Uttar Pradesh pic.twitter.com/QPOU8MuUWD
— ANI (@ANI) May 17, 2020
देश में 18 मई से 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का एलान किया गया. अब गाइडलाइन जारी होने का इंतजार किया जा रहा है. लॉकडाउन पर आज रात 9 बजे कैबिनेट सेक्रेटरी सभी राज्यों के टॉप अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे.
केरल में 14 नए #COVID19 मामलों के साथ आज राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 101 हो गई है: केरल CM पिनाराई विजयन pic.twitter.com/l4bkVr6qAr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2020