गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के 366 नये मामले सामने आने से राज्य में कुल मामले बढ़कर 11,746 हो गए. वहीं, 35 और व्यक्तियों की मौत होने के बाद कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 694 हो गई.
Delhi: People who were stranded amid lockdown board buses at Delhi-Noida border for their home states. One of the passengers, Pragya says,"I'm going to Sultanpur,for which I paid Rs 3500. There is no facility in bus,not even fans&there are so many mosquitoes that one cannot sit". pic.twitter.com/DPmZ6UNXy6
— ANI (@ANI) May 18, 2020
अहमदाबाद: गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के 366 नये मामले सामने आने से राज्य में कुल मामले बढ़कर 11,746 हो गए. वहीं, 35 और व्यक्तियों की मौत होने के बाद कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 694 हो गई. इन 35 मौतों में से 31 मौतें अहमदाबाद में हुई हैं. यह जानकारी एक स्वास्थ्य अधिकारी ने दी. अहमदाबाद में 31 मौतें होने के अलावा, दो मौतें सूरत में और एक एक व्यक्ति की मौत पाटन और भरूच में हुई है.
अधिकारी ने बताया कि कुल 305 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी भी दी गई जिससे ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,804 हो गई. गुजरात में ऐसे मरीजों की संख्या 6,248 है जिनका अभी इलाज चल रहा है.
Jammu and Kashmir: An encounter broke out between terrorists and security forces in Nawakadal area of Srinagar on the intervening night of 18-19 May. Mobile internet services have been snapped in Srinagar. More details awaited. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/Sg9DEO7t8C
— ANI (@ANI) May 19, 2020
इसमें से 38 वेंटीलेटर पर हैं. अधिकारी ने कहा कि अभी तक कुल 1,48,824 नमूनों की जांच की गई है. अहमदाबाद जिले में कोरोना वायरस के 263 नये मामले सामने आने और 31 मौतें होने से अहमदाबाद जिले में कुल मामले बढ़कर 8,683 और मृतक संख्या बढ़कर 555 हो गई. अधिकारी ने बताया कि नये मामलों वाले 16 जिलों में से सूरत में 33, वडोदरा में 22 और गांधीनगर में 12 मामले सामने आये हैं.
अब तक हमने 5 लाख से अधिक प्रवासियों की सुरक्षित राज्य वापसी की व्यवस्था की है। मैं उनसे पैदल यात्रा न करने की अपील करता हूं। हम उनके लिए ट्रेनों और बसों की व्यवस्था कर रहे हैं: महाराष्ट्र CM उद्धव ठाकरे https://t.co/86Gh4dtvmu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2020
अधिकारी ने बताया कि सूरत और वडोदरा में कुल मामले अब क्रमश: 1,127 और 682 हैं. गुजरात में कोविड-19 के आंकड़े इस प्रकार हैं : कुल मामले 11,746, नये मामले 366, मृतक संख्या 694, स्वास्थ्य लाभ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी पाने वालों की संख्या 4,804, ऐसे मरीज जिनका अभी इलाज चल रहा है 6,248, अभी तक कुल 1,48,824 लोगों की जांच हुई.
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें