लॉकडाउन 4.0 में दिल्ली समेत 160 शहरों में ओला कैब (OLA Cab) शुरू की जाएगी. कंपनी के एप पर इसकी बुकिंग की जा सकती है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
ओडिशा: जगतसिंहपुर में तैनात NDRF की एक टीम ने गांव वालों से अम्फान चक्रवात के चलते एरिया में स्थित चक्रवात आश्रयों में शिफ्ट होने का आग्रह किया। #AmphanCyclone https://t.co/nFWsQOLnbM pic.twitter.com/8WxVOoBYiU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2020
नई दिल्ली: करीब दो महीने के लॉकडाउन (Lockdown 4.0) तक बंद रहने के बाद एक बार फिर एप बेस्ट एप सर्विस शुरू होने जा रही है. ओला (Ola Cab) कंपनी दिल्ली सहित 160 शहरों में ओला की सुविधा शुरू करने जा रही है. हालांकि फिलहाल कैब में सिर्फ दो लोगों को जाने की इजाजत होगी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा. कंपनी का कहना है कि सुरक्षित और सुखद यात्रा अनुभव के लिए अब वो पहले से ज्यादा सुरक्षा मानकों का पालन कर रहा है.
लॉकडाउन-4 में कई राज्य सरकारों ने निजी कैब और टैक्सी सेवाओं को चलाने की अनुमति दी है. दिल्ली में भी कैब और टैक्सी चलाने की मंजूरी दे दी गई है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा. दिल्ली सरकार ने बसों में 20, कार में दो, ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा में एक और टैक्सी और कैब में दो सवारियों के बैठने की अनुमति है. ओला के प्लेटफॉर्म पर थ्री व्हीलर की सुविधा भी उपलब्ध है. ओला के एप से ही इनकी बुकिंग की जा सकती है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ #COVID19 पर 'COVID-19 मैनेजमेंट टीम-11 और राज्य के मंत्रियों के साथ बैठक की। pic.twitter.com/MKQKloRrix
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2020
इन शहरों में शुरू होगी ओला की सुविधा
दिल्ली के अलावा चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, असम और तमिलनाडु (चेन्नई छोड़कर) में अपनी सेवाएं शुरू करने जा रहा है. इन सभी राज्यों में ओला 160 शहरों में अपनी सेवाएं देगा. ओला का कहना है कि इस फैसले से उसके लाखों ड्राइवरों को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे. कंपनी ने 25 मार्च से ही अपनी सभी सेवाओं को बंद कर दिया था.
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें