Nokia यूज़र्स: स्मार्टफोन को मिल गया ये खास फीचर

जानें कौन सा है नोकिया का वह खास फीचर, जिसका इंतज़ार यूज़र्स को काफी समय से था, और अब ये कई फोन के लिए पेश किया जा चुका है…

करने वालों के लिए अच्छी खबर है. HMD ग्लोबल ने ऐलान किया है कि अब ग्राहक नोकिया के फोन पर कॉल रिकॉर्ड (call recording) कर सकते हैं. दरअसल नोकिया ने कुछ स्मार्टफोन की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें  गूगल फोन ऐप रिकॉर्डिंग फीचर (call recording feature) का अपडेट मिला है. यानी कि अब नोकिया फोन के यूज़र्स कॉलिंग के दौरान कॉल रिकॉर्ड कर सकेंगे. नोकिया के इस फीचर का इंतज़ार यूज़र्स को काफी समय से था, और अब ये कई फोन के लिए पेश किया जा चुका है.

एचएमडी ग्लोबल ने बताया कि भारत में मल्टिपल एंड्रॉइड वन नोकिया स्मार्टफोन के गूगल्स फोन ऐप पर कॉल रिकॉडिर्ंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. ये सुविधा यूज़र्स को वॉइस कॉल रिकॉर्ड करने की अनुमति देती है. ताकि वे ज़रूरी जानकारी को रिकॉर्ड कर सकें.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts