भारत की प्रतिरक्षा के लिए बेहद जरूरी माने जा रहे राफेल विमान सही समय पर भारत को मिलेंगे।
भारत की प्रतिरक्षा के लिए बेहद जरूरी माने जा रहे राफेल विमान सही समय पर भारत को मिलेंगे। फ्रांस ने साफ किया है कि इन विमानों की भारत को होने वाली सप्लाई में कोई भी देरी नहीं होगी। बता दें कि फ्रांस और भारत के बीच 36 राफेल विमानों की खरीद के लिए समझौता हुआ है। फ्रांस के अनुसार इन 36 राफेल विमानों की खरीद में किसी प्रकार की कोई देरी नहीं होगी। इसके लिए जो समय सीमा निर्धारित हुई है उसका पालन किया जा रहा है।
3041 new #COVID19 cases & 58 deaths reported today, taking the total number of cases to 50231, of which 33988 are active cases. Death toll stands at 1635. Total 1196 people recovered & discharged today, 14600 patients have been discharged till date: Maharashtra Health Department pic.twitter.com/Y9ppeipZdk
— ANI (@ANI) May 24, 2020
फ्रांस के राजदूत एमानुअल लेनाइन ने बताया कि भारत को इन 36 विमानों की सप्लाई नियत अवधि के भीतर कर ली जाएगी। भारत और फ्रांस की सरकार के बीच राफेल विमानों की खरीद के लिए सितंबर 2016 में करार हुआ था। इस करार के तहत भारत 58000 करोड़ रुपए की लागत के साथ 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदेगा। बता दें कि राफेल सौदे और विमान की कीमत को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा सरकार पर कई आरोप लगाए थे। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने भी इन दावों को गलत पाते हुए सरकार को क्लीन चिट दी थी।
जुलाई अंत में फ्रांस से आएगी 4 लड़ाकू विमानों की पहली खेप
राफेल लड़ाकू विमान इस साल जुलाई के अंत तक फ्रांस से भारत पहुंचना शुरू हो जाएंगे। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक जुलाई के अंत तक फ्रांस से 4 विमानों की पहली खेप भारत पहुंच जाएगी। बता दें कि विमान पहले मई अंत तक भारत आने वाला था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे दो महीने के लिए स्थगित कर दिया गया। ये एयरक्रॉफ्ट पंजाब के अंबाला एयरबेस पर उतरेंगे। समाचार एजेंसी एएनआई ने रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि भारत आने वाले इन चार राफेल लड़ाकू विमानों में से तीन राफेल विमान दो सीट वाले ट्रेनर एयरक्राफ्ट होंगे जबकि एक लड़ाकू विमान एक सीट वाला फाइटर एयरक्राफ्ट होगा। बताया जा रहा है कि ये चारों राफेल विमान जुलाई के अंत से अंबाला एयरबेस पर पहुंचना शुरू हो जाएंगे। ये लड़ाकू विमान आरबी सीरिज के होंगे। सूत्रों का कहना है कि पहले लड़ाकू विमान को उड़ाने की योजना तैयार कर ली गई है। पहला राफेल फ्रांस के पायलट के साथ 17 गोल्डेन एरोज के कमांडिंग ऑफिसर उड़ाएंगे।
It's very important that the norms specified by Centre&State Govt are implemented on ground in true spirit. We have 15 arrivals tomorrow. From entry till boarding, everything has been made contactless. Our airport is safe&secure for passengers: Gagan Malik, Goa Airport Director pic.twitter.com/hpEZJvyCtK
— ANI (@ANI) May 24, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें