दिल्ली के कुल कोरोना वायरस मामलों में 6771 लोग ऐसे भी हैं जो पूरी तरह से ठीक हुए हैं, पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 231 लोग ठीक होकर घर गए हैं
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामले आने का सिलसिला थम नहीं रहा है और हर रोज भारी संख्या में नए केस सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे यानि रविवार सुबर 9 बजे से लेकर सोमवार सुबह 9 बजे तक दिल्ली में कोरोना वायरस के 635 नए मामले सामने आए हैं और इन नए मामलों के साथ अब दिल्ली में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 14053 हो गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से 15 लोगों की जान भी गई है और मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर अब 276 हो गया है।
हालांकि दिल्ली के कुल कोरोना वायरस मामलों में 6771 लोग ऐसे भी हैं जो पूरी तरह से ठीक हुए हैं, पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 231 लोग ठीक होकर घर गए हैं। ठीक हो चुके तथा कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वालों के बाद दिल्ली में कोरोना वायरस के 7006 मामले हैं और इनमें अधिकतर का उपचार घरों में ही हो रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को खुद यह माना है कि लॉकडाउन में ढील देने के बाद दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं, हालांकि केजरीवाल ने यह भी कहा है कि लोगों के ठीक होने की रफ्तार भी बढ़ी है।
A few days back, a pvt hospital in Delhi asked a patient's family to find a COVID bed for themselves. This is an unreasonable expectation. We've initiated action against this particular hospital
Hospitals must transfer such patients to COVID hospitals using their own ambulance. pic.twitter.com/AF2N7XRmzA
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 25, 2020
दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, “लॉकडाउन में ढील देने के हफ्ते बाद हमने परिस्थिति का आकलन किया, इससे हमने जाना कि परिस्थिति नियंत्रण में है। कोरोना होता रहे और मरीज़ ठीक होते रहे तो कोई दिक्कत नही है। हमारा मकसद है कि मौतों को रोकना है।”
राजस्थान: धौलपुर में तापमान लगभग 45 डिग्री सेल्सियस पहुंचा।एक व्यक्ति ने बताया,"गर्मी से बचने के लिए मैं अपने फेस को कपड़े से कवर करके अपने घर से बाहर निकल रहा हूं और पानी,लस्सी और गन्ने का जूस ज़्यादा से ज़्यादा पी रहा हूं।" pic.twitter.com/9OMJrWHpFz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें