अहमद पटेल के अस्पताल में काम करने वाले का आईएसआईएस से लिंक होने की खबर पर बीजेपी ने कांग्रेस से जवाब मांगा है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का क्या कहना है? देश के सामने दोनों नेता अपनी और अपनी पार्टी की स्थिति साफ करे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा यह कह देने भर से काम नहीं चलेगा कि बीजेपी इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा से जुड़े इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं कर रहा है. यह आतंकवादियों को संरक्षण देने का मामला है. कांग्रेस पार्टी यह स्पष्ट करे कि सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल ने आतंकी कासिम पर कार्रवाई की बात क्यों नहीं की?
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ये कहती है कि अहमद पटेल का उस अस्पताल से कोई लेना-देना नहीं है. तो क्या सरदार पटेल अस्पताल बेनामी संपत्ति है? नकवी ने कहा कि यहां दाल में काला नहीं पूरी दाल ही काली है. नकवी ने कहा कि आतंकी कासिम के सवाल पर अहमद पटेल जवाब दे. उन्होंने कहा कि लोग कह रहे है कि कांग्रेस का हाथ आतंक के साथ. अब कांग्रेस को यह समझना होगा कि आतंकवाद का कलंक भ्रष्टाचार से भी काला है. केंद्रीय मंत्री नकवी ने कहा कि आतंकवाद से जुड़े कांग्रेस पार्टी के नेताओं के तार जुड़े है या नहीं इसका दूध का दूध और पानी का पानी होगा. राष्ट्रीय सुरक्षा ऐजंसियां इसकी जांच कर रही है.
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि अहमद पटेल ने पहले ही इस अस्पताल का ट्रस्टी पद छोड़ दिया था. कांग्रेस ने शनिवार को इस मुद्दे पर बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा था कि बीजेपी अहमद पटेल की जीत पचा नहीं पा रही है. अहमद पटेल को फंसाया जा रहा है. गुजरात कांग्रेस के प्रभारी अशोक गहलोत ने कहा कि गुजरात में बीजेपी की कोई चाल नहीं चलने वाली है, गुजरात में बीजेपी विरोधी माहौल है.
गौरतलब है कि गुजरात में आतंकी साजिश को लेकर जी न्यूज ने खुलासा किया है. गुजरात एटीएस ने दो आतंकियों को गुरुवार 26 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. दोनों की पहचान मोहम्मद कासिम टिंबरवाला और उबेद अहमद मिर्जा के रूप में हुई. एटीएस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए संदिग्ध अहमदाबाद के खादिया इलाके में स्थित यहूदी उपासनागृह में बहुत जल्द हमले की योजना बना रहे थे. टिंबरवाला अंकलेश्वर में एक अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के रूप में काम करता है, जबकि उबेर अहमद मिर्जा सूरत जिला अदालत में वकील है और एक होटल का मालिक भी है. ISIS आतंकी कासिम अहमद पटेल के अस्पताल में नौकरी करता था. आतंकियों ने पकड़े जाने के दो दिन पहले ही अस्पताल से इस्तीफा दिया था. कासिम आतंकी हमला करके जमैका भाग जाना चाहता था.