हरदीप सिंह पुरी: लग सकता है 6 महीने का समय-घरेलू उड़ानों को सामान्य होने में

कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के चलते 25 मार्च से 24 मई तक सभी यात्री उड़ानें निलंबित थीं.

नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का सामान्य कामों से लेकर लोगों की आवाजाही तक पर असर देखा गया. इस बीच घरेलू उड़ानें (Domestic Flight Service) भी बुरी तरह प्रभावित रहीं. ऐसे में नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने देश में घरेलू उड़ानों पर बात करते हुए कहा है कि, घरेलू उड़ानों को सामान्य स्थिति में आने में करीब 6 महीने मतलब दीवाली तक का समय लग सकता है. Also Read

हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि, ‘देश में घरेलू उड़ानों को सामान्य रूप में आने में दीवाली तक का समय लग सकता है, क्योंकि COVID-19 से देश को बचाने के लिए अभी सुरक्षित यात्रा ज्यादा जरूरी है.’

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘दीवाली तक हमारी सभी 650 फ्लाइट शुरू कर दी जाएंगी. देश में कोरोना वायरस से रिकवरी अन्य देश की तुलना में कहीं ज्यादा है. विमानन क्षेत्र तेजी से इस हानि से उबर जाएगा क्योंकि देश में एक विशाल कैप्टिव बाजार है और यात्रियों को फिर से यात्रा शुरू करने की आवश्यकता महसूस होगी.’ बता दें इससे पहले पुरी ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने वर्तमान में विमान सेवा से यात्रा कर रहे यात्रियों का जिक्र किया था.

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ’28 मई को रात 11:59 तक घरेलू उड़ानों के आंकड़ेः चौथा दिन, 494 गईं, जिसमें 38,078 यात्रियों ने यात्रा की और 493 वापस आईं, जिनमें 38,389 यात्री थे.’ बता दें देश में कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के चलते 25 मार्च से 24 मई तक सभी यात्री उड़ानें निलंबित थीं. जिसके बाद बीते सोमवार से घरेलू यात्री उड़ान सेवा बहाल की गई. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें अभी भी निलंबित हैं.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें

 

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts